Indian Railway: भारतीय रेलवे का करोड़ों यात्रियों को तोहफा, अब स्लीपर टिकट पर AC कोच में कर सकेंगे सफर
नई दिल्ली, Indian Railway :- आज के समय में अधिकतर यात्री Train से सफर करना पसंद करते है. ट्रेन में यात्रा करना यात्रियों के लिए काफी आरामदायक होता है. वहीं ट्रेन में लंबी दूरी का रास्ता भी आसानी से पार हो जाता है. फिलहाल इस समय तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिस कारण यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. Indian Railway की तरफ से ट्रेन से यात्रा करनेेे वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, अब आप स्लीपर टिकट पर भी AC ट्रेन में यात्रा कर सकते है.
AC क्लास डिब्बे में यात्रा करने के लिए करवाएं टिकट अपग्रेडेशन
बता दें कि प्रतिदिन हजारों- लाखों की संख्या में यात्री जनरल, AC और स्लीपर क्लास Train में यात्रा करते है. जानकारी के लिए बता दें कि AC और स्लीपर क्लास ट्रेन से सफर करने के लिए आपको रिजर्वेशन करवाना पड़ता है. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विभाग की तरफ से यात्रियों को ऑटो अपग्रेडेशन की सुविधा दी जा रही है. यदि आप टिकट बुक करवाते हैं तो ऊपर वाले क्लास में आपका टिकट स्वतः Upgrade हो जाता है. इसके लिए आपको कोई अलग से चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे इस सुविधा का सीधा लाभ ले सकते हैं.
Indian Railway दे रहा ऑटो अपग्रेडेशन की सुविधा
रेलवे द्वारा जारी नए नियमों के अनुसार विभाग यात्रियों को ऑटो अपग्रेडशन की सुविधा दे रहा है. जब भी आप कहीं पर जाने के लिए Ticket रिजर्वेशन कराते हैं तो उस समय आपको ऑटो अपडेट करने का अवसर दिया जाता है. यदि आपने स्लीपर क्लास के लिए टिकट बुक करवा दी है तो इससे ऊपर वाली क्लास में आपका टिकट अपने आप अपग्रेड हो जाता है. यदि आपने स्लीपर क्लास में टिकट बुक कराया है तो आपका टिकट थर्ड AC क्लास में अपग्रेड हो जाए. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बहुत बार ऐसा होता है कि फर्स्ट और सेकंड AC ट्रेन की सीटे महंगी होने के कारण कई सीटें खाली रह जाते हैं जिस वजह से रेलवे ने इस फैसिलिटी को शुरू किया है.
अपग्रेडेशन के लिए TTE से करें संपर्क
जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप मौजूदा श्रेणी से दूसरी क्लास में अपग्रेडेशन करवाते हैं तो आपको उस श्रेणी का रिजर्वेशन करवाने के लिए शुल्क का भुगतान तो करना ही होगा, साथ ही दोनों श्रेणियों के किराए में जो अंतर है वह भी देना होगा. अपग्रेडेशन के लिए आपको TTE से संपर्क करना होगा, जोकि आपकी यात्रा के दौरान आपके डिब्बे में है. तब TTE आपको स्लीपर क्लास से AC क्लास की टिकट उपलब्ध करवा देगा. परंतु इस सुविधा का लाभ केवल तभी मिल सकता है जब उस AC क्लास में सीट खाली होंगी.