Indian Railway: भारतीय रेलवे ने शुरू की यह नई पहल, अब रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों को कम कीमत पर मिलेंगे चावल और आटा
नई दिल्ली, Indian Railway :- जैसा की आपको पता है कि केंद्र सरकार की तरफ से आम नागरिकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों की सहायता करना है. अब आपको सस्ते दामों में गेहूं और चावल भी मिलने वाले हैं, आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. अब आपको रेलवे स्टेशन पर काफी कम कीमतों में आटा और चावल मिल जाएंगे. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रेलवे की तरफ से एक नई पहल की शुरुआत की गई है, जिसमें आपको स्टेशन पर भारत आटा और चावल मिल जाएगा.
रेलवे ने शुरू की यह नई पहल
पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से इस पहल को शुरू किया गया है. इस पहल से रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है. अभी इसको ट्रायल बेसिस पर ही शुरू किया जा रहा है, यह व्यवस्था तीन महीनो के लिए शुरू की जा रही है. अगर इस पर लोगों को अच्छा रिस्पांस मिलता है, तो फिर इस स्कीम को नियमित रूप से शुरू कर दिया जाएगा.
इतने रुपए किलो मिलेगा आटा
यह मोबाइल बैंक रेलवे स्टेशन पर 2 घंटे के लिए रुकेगी, रेलवे स्टेशन पर वैन को सिर्फ 2 घंटे के रुकने की ही मंजूरी दी गई है. अपना प्रचार करने के लिए वह सिर्फ बैनर लगा सकते हैं, साथ ही 3 महीने की बिक्री के लिए जिस भी एजेंसी को सेलेक्ट किया जाएगा, उसमें 3 महीने के दौरान कोई भी बदलाव नहीं होगा. जानकारी देते हुए बताया गया कि आपको चावल 38 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से और आटा 27.50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलने वाला है.