Indian Railways: गर्मियों की छुट्टियां होते ही ट्रेनों में सीट हुई फुल, इस बात को लेकर भारतीय रेलवे ने शुरू की ये नई सेवा
नई दिल्ली :- स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की 1 जून से गर्मियों की छुट्टियां हो गई है. गर्मियों की छुट्टियां होने से पहले ही बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ Summer वेकेशन पर घूमने की प्लानिंग बनाने लगते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग घूमने के लिए हिल स्टेशन को चुनते है. घूमने के लिए अधिकतर यात्री ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं. Train से सफर करना काफी आरामदायक और सुविधापूर्ण होता है. हर कोई सफर के दौरान चाहता है कि उसे Train में बैठने के लिए सीट मिल जाएं.
भारत में चलेंगी 380 स्पेशल ट्रेनें
अक्सर टूर पर घूमने जाने वाले Seat न मिलने के कारण अपने टूर प्रोग्राम को कैंसिल कर देते है. अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि रेलवे ने अबकी बार 380 स्पेशल Train चलाने का निर्णय लिया है. इससे टूरिस्ट यात्रियों का सफर बेहतरीन और सुहावना होगा. वहीं ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सीट मिलने की दिक्कत भी नहीं रहेगी. यदि आपको भी सीट नहीं मिल रही है तो आप स्पेशल ट्रेन में सीट Search कर सकते हैं. क्योंकि इस रूट पर जाने वाली सभी ट्रेनें फुल है तो स्पेशल ट्रेन ही ऐसे बचती है जिसमें आपको सीट मिल सकती है.
ट्रेन के फेरों में की गई बढ़ोतरी
रेलवे ने लंबे रूट पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 380 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें स्पेशल गर्मियों में 6369 फेरे लगाएगी. पिछली बार की अपेक्षा अबकी बार ट्रेनों के 1770 फेरो की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि किसी भी यात्री को आने जाने में परेशान ना हो. छुट्टियों के दौरान प्रत्येक वर्ष कई हजारों लोग घूमने के लिए दूर- दूर टूर पर जाते हैं, ट्रेनों की संख्या कम होने और यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण यात्रियों को सीटे भी नहीं मिल पाती, जिस कारण पूरा रास्ता होने खड़े रहकर ही तय करना पड़ता है.
एडवांस में ही कर ली टिकट बुक
यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करने की संभावना है फिलहाल इस बारे में Railway की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. इस समय सबसे अधिक भीड़भाड़ हिमाचल व उत्तराखंड जाने वाली ट्रेनों में देखने को मिल रही है. बहुत बार ट्रेनों के बाहर नो रूम का Board तक लगा दिया जाता है. यदि आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो एडवांस में ही अपनी सीट बुक करवा ले क्योंकि एकदम से ट्रेन में सीट नहीं मिल पाती.