भारतीय रेलवे 15 अप्रैल से बदल रहा है तत्काल टिकट बुकिंग का समय? IRCTC ने का नया आदेश
नई दिल्ली :- रेलवे में तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे का IRCTC ने खंडन किया है. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर स्पष्ट है किया कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दरअसल, हाल ही में कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया गया था कि रेलवे 15 अप्रैल से तत्काल टिकट बुकिंग के समय में बदलाव कर रहा है. इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए IRCTC ने साफ किया है कि Tatkal टिकट बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी अगर आप 15 अप्रैल या उसके बाद Tatkal टिकट बुक करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो निश्चिंत रहें. टिकट बुकिंग का समय पहले की तरह ही है.
IRCTC ने क्या कहा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर IRCRC ने लिखा है, कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों की बुकिंग का समय बदल गया है. लेकिन हकीकत यह है कि AC या Non-AC किसी भी क्लास के Tatkal या Premium Tatkal टिकट की बुकिंग टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा, टिकट एजेंटों के लिए भी बुकिंग का समय जैसा पहले था, वैसा ही है.”
क्या है बुकिंग टाइमिंग?
AC क्लास (2A/3A/CC/EC/3E) के लिए Tatkal बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है. वहीं, Non-AC क्लास (SL/FC/2S) के लिए बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है. IRCTC ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई ट्रेन 2 अगस्त को खुलती है, तो उसके लिए AC क्लास की Tatkal बुकिंग 1 अगस्त को सुबह 10 बजे, और Non-AC के लिए सुबह 11 बजे शुरू होगी.
इसके अलावा IRCTC ने कहा है कि Tatkal ई-टिकट यात्रा से एक दिन पहले source स्टेशन से ही बुक किया जा सकता है. प्रत्येक PNR पर अधिकतम 4 टिकट बुक किए जा सकते हैं. टिकट की कीमत में Tatkal चार्ज अतिरिक्त लगता है. Tatkal कोटे के तहत Confirmed और Waitlisted दोनों तरह के टिकट बुक किए जा सकते हैं.