Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
इंडियन रेलवे

Indian Railways: अब बच्चों पर मेहरबान हुआ भारतीय रेलवे, इस सुविधा की हुई शुरुआत

नई दिल्ली :- Indian Railway यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए समय – समय पर कई नियमों में बदलाव करती रहती है. हाल ही में Indian Railways Catering and Tourism Corporation ( IRCTC ) ने ट्रेन में बच्चों के साथ सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए एक Concept तैयार किया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

train

Train में बेबी बर्थ बनाने की योजना

IRCTC ने अब ट्रेन में Baby Birth बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है. इसके बाद आपको अपने बच्चों के साथ Train में सफर करने के लिए कोई भी परेशानी नहीं होगी. क्योंकि अब आपका बच्चा आपकी गोद में नहीं बल्कि Seat पर बैठ कर ट्रेन का सफर तय करेगा. इंडियन रेलवे ने फैसला लिया है कि पहले इस सुविधा को Trial के तौर पर केवल कुछ ही ट्रेनों में शुरू किया जाएगा.

नए डिज़ाइन के साथ बनाई सीट

Indian Railway के द्वारा पहले भी कुछ ट्रेनों में बेबी बर्थ बनाए गए थे, परंतु उनका Trial सफल नहीं हो पाया था. अब रेलवे ने बेबी सीट को नए तरीके से Design कराया है. बताया जा रहा है कि बदलाव के बाद बनाई गई सीटें पहले से ज्यादा Comfortable तथा Safe है. अब आप तथा आपका बच्चा दोनों ही आरामदायक Train के सफर का आनंद उठा सकेंगे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

कमियों को किया दूर

आपको बता दे कि सरकार ने जब 2022 में बेबी बर्थ वाली ट्रेन का Trial किया था तो उसमें कुछ कमियां देखने को मिली थी. इसके लिए रेलवे ने Train की सीट में कई अहम बदलाव किए हैं. पहले वाली Seat में बच्चों को चोट लगने का खतरा था क्योंकि वह अन्य सीटों की तरह खुली थी. परंतु अब नई Seats को चारों तरफ से बंद किया गया था, ताकि बच्चा गिरने ना पाए. इसके साथ ही यह सीट ऊपर से ढकी हुई है ताकि मां को बच्चे को स्तनपान कराने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.

पहले होती थी यह परेशानी

रेलवे मंत्रालय के अनुसार ट्रेन की एक सीट पर बैठकर मां तथा बच्चे दोनों को ही परेशानी उठानी पड़ती थी. इन सभी परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने Train में Baby Berth बनाने का Concept तैयार किया है. रेलवे ने बताया है कि जल्दी ही इन बेबी बर्थ वाली ट्रेन का Trial शुरू होने वाला है. यदि यह Trial सफल रहता है तो फिर सभी Trains में बेबी बर्थ बनाए जाएंगे.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button