Indian Railway ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीद जवानों के नाम पर रखा गया डीजल इंजनों के बेड़े का नाम
नई दिल्ली :- Indian Railway भारत के लोगों के लिए एक वरदान साबित हुई है. Railway का किराया तो सस्ता है ही इसके साथ ही रेलवे का सफर सुविधाजनक भी होता है. इसके अलावा Indian Railway समय- समय पर कुछ ऐसी पहल करती रहती है, जो बहुत ही सराहनीय होती है. हाल ही में इंडियन रेलवे ने सेना के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय रेलवे के Diesel Locomotives के 1 ड़े का नाम Brevarts of India के नाम पर रखा है.
रेलवे ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
रेलवे के द्वारा एक Video Post किया गया है. इस Video में देखा गया कि भारतीय रेलवे ने एक डीजल लोकोमोटिव का नाम मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के नाम पर रखा है. इसके अलावा रेलवे ने Tweet कर कहा भारतीय रेलवे हमारे शहीदों को हार्दिक श्रद्धांजलि देता है. डीजल इंजनों के बेड़े का नाम हमारे बहादुर नायकों के नाम पर रखा गया है. भारतीय Railway उनके असाधारण नेतृत्व और राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है.
Remembering our Martyrs🙏🏻
Indian Railways pays heartfelt tribute to our Martyrs. The @RailwayNorthern fleet of diesel locomotives is named after our brave heroes. IR salutes their exceptional leadership and ultimate sacrifice for the Nation.🇮🇳 pic.twitter.com/16iTJyrepA
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 1, 2023