Indian Railways: रेलवे ले रहा 3 KM की यात्रा का 1,255 रूपये किराया, यात्रियों के उड़े होश
नई दिल्ली :- Indian Railways के सफर को काफी पसंद किया जाता है. भारत के रेल नेटवर्क की बात करें तो पूरी दुनिया में यह चौथे स्थान पर है. रेल का सफर किफायती भी है और सरल भी. हर दिन लाखों लोग रेल में यात्रा कर अपने गंतव्य तक पहुंचते है. भारत में रेलवे का इतिहास काफ़ी पुराना है. देश में पहली पैसेंजर ट्रेन चलाने का श्रेय तत्कालीन वायसराय डलहौजी को जाता है. भारत में पहली पैसेंजर ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को चली थी जिसमें इसने मुंबई के बोरी बंदर से ठाणे के बीच 34 किमी की यात्रा की.
Indian Railways के नाम कई रिकॉर्ड
उस वक़्त इस ट्रेन में तीन Locomotive साहिब, सुल्तान और सिंध थे. रेलवे के क्षेत्र में कई Record भारत के पास है. दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे ब्रिज चिनाब नदी पर बनकर तैयार हुआ है. इसी तरह दुनिया के सबसे बड़ा रेलवे Platform भी भारत में मौजूद है. देश के कई रेल Routes भी यूनेस्को की हेरिटेज List में शुमार हैं. आज हम यहां देश की सबसे छोटी रेल यात्रा के बारे में बात करेंगे.
मात्र 9 मिनट की है सबसे छोटी रेल यात्रा
भारत की सबसे छोटी रेल यात्रा की लम्बाई मात्र तीन किलोमीटर है. महाराष्ट्र में नागपुर से अजनी की यात्रा देश में सबसे छोटी रेल यात्रा है. ट्रैवल वेबसाइट Ixigo की माने तो नागपुर से अजनी की Journey मात्र नौ मिनट की है. अजनी के नाम एक और Record भी है. 2018 में यह देश का ऐसा तीसरा रेलवे स्टेशन बना था जिसमें सभी महिला कर्मचारी काम करते हैं. इससे पहले मुंबई के माटूंगा और जयपुर के गांधीनगर स्टेशनों में ऐसा था. तब अजनी में 22 महिला कर्मचारी थीं.
ज्यादातर लोग लेते हैं General क्लास की टिकट
इनमें एक स्टेशन मैनेजर, छह कमर्शियल क्लर्क, चार टिकट चेकर, चार लगेज पोर्टर, चार सफाई कर्मचारी और तीन RPF जवान सम्मिलित थीं. इस यात्रा के लिए जनरल क्लास की टिकट 60 रुपये और स्लीपर क्लास की टिकट 175 रुपये में उपलब्ध है. आठ मिनट की यात्रा के लिए स्लीपर टिकट लेने का कोई तर्क नहीं है. यही वजह है कि ज्यादातर लोग जनरल क्लास का ही Ticket ख़रीदते है. इस Train के लिए एसी-3 का टिकट 555 रुपये, एसी-2 की 760 रुपये और एसी-1 का 1,255 रुपये में ले सकते है.