Indian Railways: ये है भारत का ऐसा इकलौता अजब गजब रेलवे स्टेशन, जहां एक ही टाइम पर दो जिलों में खड़ी होती है ट्रेन
नई दिल्ली :- भारतीय रेलवे नेटवर्क काफी बड़ा है. हर रोज लगभग 4 करोड लोग ट्रेन से सफर करते हैं. पूरी दुनिया में बात करें तो भारत चौथे नंबर का Railway Network है. भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना ही पसंद करते हैं. भारतीय रेलवे नेटवर्क इतना विस्तारित है कि आपको एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए तीन दिन का वक्त भी लग सकता है. भारतीय रेलवे में कई तरह की ट्रेन और रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जो अपने आप में ही एक कहानी संजोए हुए हैं.
दो जिलों में पड़ता है रेलवे स्टेशन
आज हम आपको एक ऐसा ही दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. हम आपको एक ऐसे ही रेलवे Station के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो दो अलग-अलग जिलों के अंतर्गत आता है. हम जिस रेलवे स्टेशन की बात कर रहे हैं यह उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में स्थित है. इस स्टेशन का नाम कंचौसी रेलवे स्टेशन (Kanchausi Railway Station) है. इस रेलवे स्टेशन की विशेषता यह है कि इसका आधा हिस्सा कानपुर देहात और आधा भाग औरैया जिले में पड़ता है. केवल इतना ही नहीं, इस स्टेशन का Platform औरैया जिले की सीमा के अंतर्गत आता है.
बड़े शहरों के लिए पकड़ सकते है Train
इसका मतलब है कि जब कोई ट्रेन इस स्टेशन पर आकर खड़ी है तो वह एक ही समय में 2 जिलों में रुकी होती है. सुनने में यह वाकई ही दिलचस्प लग रहा है. रेलवे अधिकारियों की माने तो पहले कंचौसी स्टेशन से कोई भी Express ट्रेन नहीं जाती थी. वहां पर सिर्फ कुछ Passenger ट्रेन खड़ी होती थीं. बाद में वहां पर फरक्का एक्सप्रेस रुकने लगी. इस Stoppage के बनने से आसपास के लोगों को काफी सुविधा मिली. अब यहां से बड़े शहरों के लिए भी ट्रेन पकड़ी जा सकती है.
एक जिले में ऑफिस दूसरे में प्लेटफॉर्म
लोग भी इस दिलचस्प रेलवे स्टेशन पर जाकर फोटो खिंचवाते हैं. यदि आपको कंचौसी रेलवे स्टेशन के Office के बारे में बताये तो वह कानपुर देहात क्षेत्र में आता है. इसका अर्थ है कि अगर आपको कहीं जाना है तो Ticket बुक करवाने के लिए कानपुर देहात स्थित ऑफिस आना होगा. टिकट Book करने बाद ट्रेन पकड़ने के लिए ओरैया के रेलवे प्लेटफॉर्म पर जाना होगा. इसके बाद जो भी ट्रेन आएगी, वह दोनों जिलों में आधी-आधी खड़ी होगी. आप अपनी Seat के अनुसार डिब्बे में जाकर बैठ सकते है.