Indian Railway: रेल में सफर करने वालों की हुई बल्ले- बल्ले, अब महिला के साथ एक यात्री कर सकेगा AC का सफर
नई दिल्ली, Indian Railway :- अगर आप भी ट्रेनों में अक्सर सफर करते हैं, तो आपको पता होगा कि फर्स्ट एसी का सफर सबसे महंगा होता है और इस सफर के दौरान जो आनंद मिलता है, उसका अलग ही मजा है. फर्स्ट एसी में 2 कूप होते हैं जिसमें केवल दो यात्रियों की ही जगह होती है, परंतु टिकट महंगा होने की वजह से तमाम यात्रियों की तरफ से मनमसोट किया जा सकता है. यह रेलवे का एक नियम है, जिसके तहत सस्ते टिकट में महिला के साथ एक और यात्री फर्स्ट एसी का आनंद उठा सकता है आज हम आपको इसी नियम के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
रेलवे से जुड़ा हुआ बड़ा नियम
अगली बार आप जब भी ट्रेन में सफर करें और किसी और क्लास में कंफर्म टिकट न हो, या पत्नी और बेटी का फर्स्ट एसी में टिकट कराया हो और अपने अपने और बेटे का सेकंड एसी में कराया हो, तो इन परिस्थितियों में रात 8:00 से लेकर सुबह 6:00 तक बेटा मां के साथ जाकर सफर कर सकता है, परंतु बच्चों की उम्र 12 साल से कम होनी चाहिए. ऐसा करने के लिए टीटीई भी मना नहीं कर सकता.
लेडीज कोच में बेटा भी कर सकता है मां के साथ सफर
लेडिज कोच में किसी भी हालत में पुलिस सफर नहीं कर सकती है, परंतु इसका भी एक नियम है, जिसके तहत मेल जरूर उस कोच में सफर कर सकते. हैं मान लीजिए अगर कोई महिला लेडिज कोच में सफर कर रही है और उसका बेटा किसी दूसरे कोच में सफर कर रहा है, परंतु रात में 8:00 बजे सुबह 6:00 तक वह अपनी मां के साथ उस कोच में सफर कर सकता है. रेल मैनुअल के अकॉर्डिंग रात में बच्चा लेडिज कोच या फिर फर्स्ट AC में सफर कर सकता है.