Indian Railway: ये है भारतीय रेलवे की एक अनोखी ट्रेन, जिसमें नहीं होते हैं खिड़की- दरवाजे
नई दिल्ली, Indian Railway :- ट्रेन में सफर करना सबको पसंद होता है, अधिकतर यात्री ट्रेन से ही सफर करते हैं. सभी ट्रेनों में हवा के लिए खिड़कियां बनाई जाती है और यात्रियों के चढ़ने उतरनेे की सुविधा के लिए Gate भी लगाए जाते हैं. क्या आपने कभी ऐसी Train देखी है जिसमें ना तो कोई खिड़की है और ना ही कोई दरवाजा है. आपके मन में भी ख्याल आ रहा होगा कि ऐसा कैसे संभव है जिसमे एक भी खिड़की ना हो और ना ही कोई दरवाजा हो. हाल ही में Railway के द्वारा यह Train तैयार की गई है. आइए इस ट्रेन से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में जानते हैं.
Train की बोगियों की उम्र होती है 25 वर्ष
रेलवे द्वारा चलाई गई बिना खिड़की दरवाजे वाली ट्रेन को NMG ट्रेन के नाम से भी जाना जाता है. हम जिस भी ट्रेन की बगिया में सफर करते हैं वह सभी रिटायर होती है. किसी भी Train की बोगियों की उम्र 25 साल की होती है और इसको 5 से 10 साल तक मरम्मत के बाद बढ़ाया जा सकता है. जब किसी भी Train की बोगिया अपने 25 वर्ष पूरे कर लेती है, तो ICF कोच को पैसेंजर गाड़ी की सर्विस से हटा दिया जाता है और इसको NMG के नाम से ऑटो कैरियर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
सभी दरवाजे खिड़कियों को कर दिया जाता है सील
NMG का अर्थ है Newly Modified गुड्स वेगन इस वेगन की सभी खिड़कियां और दरवाजो को सील कर दिया जाता है. सील करने के बाद उसको इस तरह तैयार किया जाता है कि इसमें Car, मिनी ट्रक और ट्रेक्टर को आसानी से लोड और अनलोड किया जा सके. आपको जानकर हैरानी होंगी कि जिन पैसेंजर ट्रेन की बोगियों में हम लोग सफर करते हैं वह सभी रिटायर होती हैं, उन्हें बने पूरे 25 वर्ष बीत चुके होते हैं.
मजबूती के लिए लगाई जाती हैं लोहे की पट्टियां
सामान्य कोच को Newly Modified Goods कोच में बदलने के लिए इसमें लगे हुए सभी पंखों, लाइटों और सीटों को हटा दिया जाता है. इसके बाद इसे मॉडिफाई करने का कार्य किया जाता है और इसे ओर भी अधिक मजबूत बनाने के लिए इसमें लोहे की पट्टीयों को लगा दिया जाता है. इसके अलावा इसमें सामान रखने के लिए कोच के पिछले हिस्से में दरवाजा लगाया जाता है और उसे खोलकर उसमे सामान रखा जाता है. रेलवे मे आए दिन हो रहे बदलाव सुर्खियों में बने रहते हैं.