Indian Railways: ये है भारत की सबसे लंबी नॉन-स्टॉप ट्रेन, शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज है स्पीड में बिना रुके करती है 528 KM सफर
नई दिल्ली :- आप सब ने भी Indian Railway से बहुत बार सफर किया होगा. परंतु आपने कभी ऐसी ट्रेन के बारे में नहीं सुना होगा जो 7 घंटे नॉनस्टॉप दौड़ती है. जी हां, क्या आप कभी ऐसी ट्रेन में बैठे हैं जो लगातार 7 घंटे चलती है और करीब साडे 500 किलोमीटर दूर जाकर पहला स्टॉपेज लेती है. आज हम आपको ऐसे ही एक Train के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि ऐसी गजब की स्पीड वाली Indian Railway ट्रेन आखिर कौन सी है.
भारत की सबसे पहली नॉनस्टॉप दौड़ने वाली ट्रेन
लाखों की संख्या में लोग Indian Railway में सफर करते हैं. आप सब ने देखा होगा कि भारतीय रेलवे इंटरसिटी, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी जैसी विभिन्न श्रेणियों की ट्रेन चलाती है. भारतीय रेलवे द्वारा चलाई गई अलग-अलग ट्रेनें अलग-अलग सुविधाएं देती हैं और सब की स्पीड भी अलग अलग ही होती है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बार चलने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस की स्पीड को भी पीछे छोड़ देती है. एक बार स्टार्ट होने के बाद यह ट्रेन करीब 528 किलोमीटर तक नॉनस्टॉप चलती है. आइए जानते हैं ट्रेन के बारे में.
बहुत ही कम स्टेशनों पर रूकती है यह ट्रेन
इस नॉन स्टॉप चलने वाली ट्रेन का नाम त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (Trivandrum Nizamuddin Rajdhani Express) है. यह ट्रेन राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुरू होकर केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम तक जाती है. इस ट्रेन द्वारा लगभग 2845 किलोमीटर की दूरी तय की जाती है. यह ट्रेन इतनी दूरी केवल 42 घंटे में तय करती है, क्योंकि रास्ते में यह ट्रेन बहुत ही कम स्टेशन पर रूकती है.
528 किलोमीटर तक Nonstop दौड़ती है ट्रेन
इस ट्रेन की मजे की बात यह है कि राजस्थान के कोटा से गुजरात के वडोदरा तक की 528 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन नॉनस्टॉप चलकर तय करती है. इतनी लंबी दूरी को पार करने के लिए यह ट्रेन केवल 6.5 घंटे लेती है. इतना लंबा सफर बिना किसी स्टॉपेज के दौड़ने वाली भारत की यह पहली ट्रेन है. वही हावड़ा, अमृतसर एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 115 स्टेशन पर रुक रुक कर चलने वाली ट्रेन है.
हफ्ते में केवल 3 दिन चलती है यह ट्रेन
अगर हम त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन राजस्थानी एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर रेलवे की बात करें तो इस रेल की शुरुआत 3 जुलाई 1993 में हुई थी. यह ट्रेन दिल्ली से रविवार, मंगलवार और बुधवार को चलती है. जबकि त्रिवेंद्रम से यह मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलती है. यह ट्रेन केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली को कवर करती है.
रेल में है कुल 21 कोच
इस एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो इसमें दो एसी फर्स्ट क्लास, 5 एसी 2 टायर, 11 एसी 3 टायर, एक पैंट्री कार और दो लगेज कम जनरेटर कोच हैं. यह सब मिलाकर पूरी ट्रेन में कुल 21 कोच हैं. 1995 की बात करें तो इस ट्रेन में केवल 11 कोच हुआ करते थे, जिस रूट से यह ट्रेन गुजरती थी वहीं से चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस सिकंदराबाद राजधानी, मडगांव, राजधानी और बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस भी गुजरती हैं.