Indian Railways: ट्रेन के सिर्फ एक टिकट पर 56 दिन कर सकते हैं सफर, जाने कैसे उठा सकते है फायदा
नई दिल्ली, Indian Railway :- आज के समय में अधिकतर यात्री Train से यात्रा करना अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि ट्रेन का सफर सबसे ज्यादा सस्ता और आरामदायक होता है. भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा का पूरा- पूरा ध्यान रखती है. कोई भी इमरजेंसी हो तो Train को बीच में भी रुकवाया जा सकता है. इसके अलावा यदि आप भी रेलवे से सफर करते हैं तो रेलवे द्वारा लागू कुछ नियमों को जान लेना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
सर्कुलर जर्नी का उठा सकते हैं आप भी फायदा
आज हम आपको रेलवे द्वारा दी जा रही एक ऐसी सेवा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका प्रयोग कर आप कई जगहों पर घूमने का लाभ ले सकते हैं. भारतीय Railway की तरफ से सर्कुलर जर्नी नामक टिकट जारी की गई है. इस टिकट की सहायता आप 8 अलग- अलग स्टेशनों से सफर कर सकते हैं. इस टिकट से आप कई स्टेशनों में चढ़ सकते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंच सकते. इस टिकट के लेने के बाद आपको बार- बार टिकट कटवाने की आवश्यकता नहीं पड़ती. इस टिकट का प्रयोग अधिकतर घूमने के शौकीन यात्री करते हैं.
56 दिनों तक यह टिकट होती है वैलिड
जानकारी के लिए बता दे की सर्कुलर जर्नी Ticket किसी भी कैटेगरी में यात्रा करने के लिए खरीदे जा सकते हैं. मान लीजिए कि आपने बिहार से यात्रा शुरू की है और आपको नई दिल्ली तक जाना है, तो आप नई दिल्ली से वापस बिहार के लिए भी आ सकते हैं. यह टिकट आपको सीधे Counter पर नहीं मिलती बल्कि इसके लिए आपको अलग से Apply करना पड़ता है, और साथ ही ट्रैवल रूट की जानकारी भी देनी होती है. यह टिकट 56 दिनों के लिए Valid होती है.
समय और पैसों की होगी बचत
सर्कुलर जर्नी Ticket को बुक करवाने के लिए यात्रियों को ध्यान रखना चाहिए कि जहां से आपकी यात्रा शुरू हो रही है वहीं पर ये यात्रा खत्म भी होनी चाहिए. यह टिकट लंबी यात्रा के दौरान ले सकते हैं. यह Ticket खरीदने के बाद आपको बार- बार स्टेशनों पर उतरकर अलग टिकट करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ती. इस तरह आपको Ticket सस्ता भी पड़ेगा और आपके समय की भी बचत होगी.