Ajab Gajab: भारत की जिस खटिया की देश नहीं कोई इज्जत, उसके फायदे जान अमेरिका में 1 लाख में खरीद रहे लोग
नई दिल्ली :- आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी कि घर की मुर्गी दाल बराबर. यह कहावत हम इंडिया के लोगों पर काफी सही साबित होती है. हमारे देश में रहने वाले लोगों की एक अजीब सी आदत है, हम किसी भी चीज को तब महत्व नहीं देते हैं जब उसकी ब्रांडिंग और Marketing काफी बड़े लेवल पर ना हो जाए. आज की हमारी इस खबर में हम आपको एक ऐसी ही चीज के बारे में जानकारी देंगे.जिसे हम लोगों ने इतनी इंपॉर्टेंस नहीं दी, परंतु आज विदेश के लोग उस चीज को काफी अहमियत दे रहे हैं और लाखों रुपए खर्च करके उसे खरीद भी रहे हैं.
खटिया की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
हम उस चीज को अहमियत इसलिए नहीं दे पाए, क्योंकि उसकी मार्केटिंग नहीं की जा रही थी. इस प्रकार की कई चीज है इनमें से एक योगा भी है. इसकी शुरुआत भारत में हुई है, परंतु इसको महत्व तब मिला, जब विदेश ने इसकी वैल्यू को समझा. जैसा कि आपको पता है कि भारत के गांव में खाट या खटिया का इस्तेमाल काफी बड़े लेवल पर किया जाता है. यह आज से ही नहीं पिछले काफी समय से हो रहा है. लकड़ी के रसों से बने खटिया का प्रयोग छत पर सोने या आंगन में बैठने के लिए भी किया जाता है. बदलते समय के साथ गांवों में भी इसका प्रयोग काफी कम हो गया है.
विदेशो में लोग कर रहे हैं इसका इस्तेमाल
पहले आपको शहरों में भी यह देखने को मिल जाती थी. भारत में अब लोग इंपोर्टेड बेड यूज करने लगे हैं, दूसरी तरफ विदेश में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. लोग लाखों रुपए लगाकर इसे खरीद भी रहे हैं. भारत में आपको यह घटिया महल 1500 से लेकर 2000 रूपये में काफी आसानी से मिल जाती है,परंतु विदेशों में इसकी कीमत जानकर आप काफी हैरान होने वाले हैं. विदेशों में लोग इसको खरीदने के लिए 1 लाख 12000 रूपये तक खर्च कर रहे हैं. इस पर सोना काफी आरामदायक होता है. यदि आप इस पर सोते हैं तो आपकी कमर में किसी प्रकार का कोई भी दर्द नहीं होता. इसी वजह से हमारे देश में भी पहले इसी का यूज किया जाता था, परंतु अब बदलते समय के साथ सभी लोग एडवांस होते जा रहे हैं.