स्पोर्ट्स

IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग और फैंस के लिए बुरी खबर, आज कप्तान MS Dhoni का हो सकता है लास्ट मैच

स्पोर्ट्स डेस्क :- देश में चारों तरफ आईपीएल की धूम है. सभी Cricket Fans जमकर मैचों का मजा उठा रहें है. यह IPL का Season 16 है, जिसमें 10 Teams हिस्सा ले रही है. अभी तक IPL के 10 मैच खेले जा चुके है. लीग का सबसे जबरदस्त मैच शनिवार यानि आज Mumbai स्थित वानखेडे स्टेडियम में होगा इस Match में IPL क़ी दो दमदार टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने सामने होंगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

dhoni 2

दोनों टीमों के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला

यह मुकाबला इन दोनों के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला होगा और ऐसे में इसको लेकर चारों तरफ उत्साह का माहौल बना हुआ है. सबके मन में इस के लिए भी उत्सुकता बनी हुई है कि क्या कप्तान MS धोनी की Warning का चेन्नई पर कुछ प्रभाव होगा? यदि ऐसा नहीं हुआ तो क्या Dhoni कप्तानी छोड़ देंगे. धोनी ने पिछला सीजन शुरू होने पर कप्तानी छोड़ दी थी, जिससे Chennai Super Kings के चाहने वालों का दिल टूट गया था. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

30 मिनट तय करेंगे धोनी की कप्तानी

हालांकि, उन्होंने रवींद्र जडेजा को Team की कमान दी लेकिन टीम के लगातार खराब Performance के कारण धोनी फिर से कप्तान बने. अब नये सीजन के मात्र 2-3 मैच के बाद ही धोनी फिर कप्तानी छोड़ दें, ये तो कोई भी नहीं चाहेगा. साथ ही ये 30 मिनट का समय निर्धारित करेगा कि क्या धोनी आगे कप्तान रहेंगे या नहीं. अगर आपको अभी तक कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो हम आपकी इस शंका को दूर करते हैं.

लास्ट 5 ओवर में होती है Bowlers की पिटाई 

आइए हम आपको शुरू से सारी बात बताते हैं. इसके पीछे चेन्नई की डेथ ओवर (Death Over ) की गेंदबाजी और गेंदबाजों की लगातार वाइड No ball डालने की समस्या है. दोनों मैचों में अंतिम 5 ओवरों में यानी करीब 30 मिनटों में CSK के गेंदबाज रनों को रोक नहीं पाते हैं. इसमें पहले मैच में टीम का सामना हार से हुआ, जबकि दूसरे में उसे फिर से जीत नसीब हुई. केवल यही नहीं, इन दोनों मैचों में चेन्नई के Bowlers ने कुल 17 Wide और 5 नोबॉल दी , जो CSK के गेंदबाजों की खिंचाई का कारण बनी.

दूसरे कप्तान के साथ खेलने के लिए रहे तैयार 

पहले मैच में वाइड और नोबॉल की गड़बड़ी के बाद कप्तान धोनी ने कहा भी था कि उनके गेंदबाजों को वाइड नोबॉल से बचना चाहिए क्योंकि इस पर वे Control कर सकते हैं. दूसरे मैच में हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ गए तथा और भी ज्यादा वाईड और नोबॉल डाली गई. गेंदबाजों के ऐसे प्रदर्शन से धोनी खफा दिखे और उन्होंने मैच के बाद कहा भी था कि उनके गेंदबाजों के लिए दूसरी वार्निंग है. यदि वह इसमें सुधार नहीं करते हैं तो उन्हें किसी दूसरे कप्तान के साथ खेलने के लिए Ready होना होगा. वैसे तो यह एक मजाक की तरह लग रहा था लेकिन अगर चेन्नई सुपर किंग्स के Bowlers ने सुधार नहीं किया तो हो सकता है कि सबको हैरान करने में माहिर धोनी फिर से सबको चौंका दें.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button