IPL 2023: सामने आई धोनी के विदाई मैच की तारीख, इस दिन IPL से भी लेंगे Retirement
स्पोर्ट्स डेस्क :- सभी जानते हैं कि भारतीय Cricket Team के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने International Cricket से सन्यास ले लिया है. लेकिन IPL में धोनी अभी भी अपने Fans के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. आपको बता दें कि IPL में धोनी बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. परंतु हाल ही में एक खबर सामने आई है कि अब धोनी IPL से भी Retirement लेने वाले हैं. यह धोनी के Fans के लिए एक बड़ा झटका है. आपको बता दें कि धोनी अपना आखिरी क्रिकेट मैच इसी साल खेलेंगे और इसकी तारीख की घोषणा भी हो चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
इस दिन धोनी खेलेंगे अपना आखिरी Match
महेंद्र सिंह धोनी अगले महीने के 30 मार्च से शुरू होने वाले IPL Season में आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे. Chennai Super Kings के एक अधिकारी ने कहा कि यह धोनी का आखिरी IPL Season होगा. Insider स्पोर्टस से बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि अगर चेन्नई Play Off के लिए Qualify नहीं करता है तो धोनी अपना आखिरी मुकाबला 14 मई को चेन्नई के चेपक.. Cricket Stadium में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने वाले हैं. इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी ने कहा कि अभी हमारे पास यही जानकारी है परंतु आखिरी फैसला तो खुद MS धोनी का ही होगा.
4 बार की Champion है चेन्नई
आपको बता दें कि IPL में धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है. 2008 से धोनी चेन्नई सुपर किंग्स Team की कप्तानी करते आ रहे है. हालांकि पिछले साल रविंदर जडेजा को Team की कप्तानी सौंपी गई थी जो कि चेन्नई को काफी भारी भी पड़ी थी. आपको बता दें कि चेन्नई की टीम 2010, 2011, 2018 और 2021 में Champion बनने में सफल रही है.
सभी Formats से संन्यास लेंगे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने Cricket के सभी प्रारूपों से Covid महामारी में अचानक संन्यास ले कर सभी को हैरान कर दिया था.आपको बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था.लेकिन IPL में उनकी इच्छा थी कि वह चेन्नई के लिए अपना आखिरी मैच Home Ground पर खेले. परंतु Corona के चलते ऐसा नहीं हो पाया था, परन्तु इस सीजन में ऐसा होगा. यह सीजन धोनी का आखिरी IPL Season होने वाला है.