IPL 2023: दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शुभमन गिल के शानदार शतक के आगे बिखरी मुंबई इंडियन, गुजरात की IPL Final में धमाकेदार एंट्री
नई दिल्ली, IPL 2023 :- कल मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने Toss जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत मिली. गुजरात टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली. शुभ्मन गिल ने 60 बॉल पर 129 रन बनाए. इसी वजह से गुजरात टाइटंस ने 20 Over में 233 रनों का विशाल Target बनाया.
GT की क्वालीफायर मुकाबले में शानदार जीत
जीत के लिए मुंबई इंडियंस को 234 रनों का लक्ष्य दिया गया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा जल्दी ही आउट हो गए. उसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई. फिर सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन ने पारी को संभाला. कैमरून ग्रीन 30 रन बनाकर और सूर्यकुमार यादव 61 रन बनाकर आउट हो गए.
CSK VS GT के बीच होगा फाइनल मुकाबला
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 20 Over में महज 171 रन ही बना पाई. गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. अब 28 May को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.