IPL 2023: मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ तय, बाकी ये तीन टीम बना सकती है जगह
नई दिल्ली, IPL Special :- IPL 2023 का 57 वा मुकाबला कल मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 27 रनों से हरा दिया. मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 Wicket पर 218 रन बनाए, जीत के लिए गुजरात को 219 रनों का लक्ष्य दिया गया. वहीं गुजरात की टीम आठ विकेट पर महज 191 रन ही बना पाए. जिस वजह से उन्हें इस मुकाबले में 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
जीत के साथ मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की राह हुई आसान
गुजरात टाइटंस के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत मिली, जिस वजह से उनकी प्लेऑफ की राह भी आसान होती हुई दिखाई दे रही है. अब रोहित शर्मा की टीम का अंतिम चार में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. मुंबई की इस जीत से कुछ आईपीएल टीमों की टेंशन भी बढ़ गई है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि IPL 2023 में कौन-कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. अगर मुंबई इंडियंस अपने दोनों मैच जीत लेती है, तो उसके 18 अंक हो जाएंगे और वह प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
इन 3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय
मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस के 14 अंक है और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. मान लीजिए यदि मुंबई इंडियंस बचे हुए 2 मुकाबलों में से एक हार जाती है और एक जीत जाती है, तो भी उनके प्लेऑफ में जाने के चांसेस काफी ज्यादा है. IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की राह साफ दिखाई दे रही है. इन दोनों टीमों का भी अंतिम चार में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. गुजरात को अभी दो मैच खेलने हैं, ऐसे में अगर हार्दिक पंड्या की टीम एक मुकाबले में भी जीत हासिल कर लेती है, तो वह आसानी से प्ले ऑफ में पहुंच जाएगी.
पॉइंट्स टेबल में टॉप के साथ गुजरात कर सकती है अपना सफर खत्म
वही गुजरात यदि दोनों मुकाबले जीतने में सफल होती है, तो वह 20 अंकों के साथ अपना सफर समाप्त करेगी. फिलहाल गुजरात की टीम 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए, तो इनका भी प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय ही है. 15 पॉइंट्स के साथ यह टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है. अभी दो मुकाबले बाकी है. ऐसे में इस Team का भी अंतिम चार में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. लखनऊ सुपर जायटंस और राजस्थान रॉयल्स में प्लेऑफ को लेकर कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. इन दोनों टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए बाकी सभी मुकाबले जीतने होंगे.
चौथे स्थान के लिए इन टीमों के बीच कड़ी टक्कर
गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. चौथी टीम कौन सी होगी इसके लिए लखनऊ सुपर जायटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2023 में 11 मैच खेले हैं, जिनमें पांच जीते है . कुणाल पंड्या की टीम को अभी तीन मैच और खेलने हैं. अगर लखनऊ अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीत लेती है, तो उसके 17 अंक हो जाएंगे. ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा, परंतु यदि टीम एक मैच भी हारी तो प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है.