IPL 2023 RR vs DC Match: बटलर और बोल्ट की आंधी में उड़ा दिल्ली का किला, 57 रन से राजस्थान ने जीता मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क :- IPL में कल राजस्थान रॉयल्स तथा दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला देखने को मिला था. यह मैच गुवाहाटी के बारसपारा Cricket Stadium में खेला गया. जब मैच शुरू हुआ तो दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने Toss जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, परंतु राजस्थान Royals ने दिल्ली के कप्तान वॉर्नर के फैसले को गलत साबित कर, उन्हें मैच में 57 रन से मात दी.
बटलर – जयसवाल की धमाकेदार पारी
कल के IPL में राजस्थान की तरफ से खेलने वाले जोश बटलर तथा यशस्वी जयसवाल ने धमाकेदार खेल की शुरुआत की. आपको बता दें कि कल के मैच में यशस्वी ने 31 गेंदों पर 60 रन बनाए तथा बटलर ने 51 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली. राजस्थान की Team ने 20 ओवर में 199 रन बनाए. वहीं दूसरी तरफ यदि दिल्ली की गेंदबाजी की बात की जाए तो मुकेश कुमार ने ही राजस्थान रॉयलस के दोनों धुरंधर बल्लेबाजों को Out किया. मुकेश कुमार ने 4 Over में 36 रन देकर दो Wicket हासिल किए. इसके अलावा दिल्ली के कुलदीप यादव तथा रोमन पॉवेल ने भी एक- एक विकेट लिए.
बोल्ट की बोलिंग का कमाल
राजस्थान रॉयल्स के द्वारा 200 रनों का Target मिलने पर जब दिल्ली कैपिटल के बल्लेबाज मैदान में उतरे तो उनकी शुरुआत बहुत ही खराब रहीं. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में ही इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने पहुंचे पृथ्वी शॉ को Out कर दिया. इसके साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर मनीष पांडे भी आज बिना खाता खोले ही Out हो गए. हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने अच्छा बल्ला चलाया, परंतु उनके अलावा और किसी भी क्रिकेटर का जादू Match में नहीं चल पाया .आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
दिल्ली के बल्लेबाजों के छूटे छक्के
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली के Player वॉर्नर ने 55 गेंदों पर 65 रन बनाए. इसके साथ ही ललित यादव ने 24 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली. वहीं, दूसरे हाथ यदि राजस्थान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो बोल्ट ने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. राजस्थान रॉयल के बॉलर आर अश्विन ने भी 2 विकेट झटके. जब 20 ओवर खत्म हुए तो दिल्ली कैपिटल्स अपने 9 विकेट गंवाकर केवल 142 रन ही बना पाई. आज का मैच राजस्थान रॉयल्स ने काफी आसानी से जीत लिया.