IPL 2023: अब दो वक्त की रोटी का मोहताज हुआ CSK का ये धाकड़ खिलाडी, नाम सुनकर आपके भी उड़ जायेंगे होश
स्पोर्ट्स डेस्क, IPL 2023 :- इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL क़ो इंडिया में काफी पसंद किया जाता है. इसका हर Season धमाकेदार होता है. वर्तमान में इसका 16वाँ सीजन चल रहा है और क्रिकेट Fans जमकर इसका लुत्फ उठा रहे हैं. IPL ऐसा प्लेटफार्म है जो किसी भी खिलाड़ी की किस्मत रातों-रात चमका सकता है. कई खिलाड़ी यहीं से प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं और फिर उन्हें बड़े-बड़े Tournaments में खेलने का मौका मिलता है.
CSK का स्टार बॉलर आज कर रहा है कड़ा संघर्ष
लेकिन इन्ही खिलाड़ियों में एक ऐसा Cricketer भी है जो कभी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का स्टार बॉलर (Star Bowler) था और आज उसे दो वक्त की रोटी के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. चेन्नई सुपर किंग्स में ये क्रिकेटर कभी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सबसे बड़ा मैच Winner होता था. IPL में धोनी की कप्तानी में खेला यह क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया जा चुका है. हम जिसकी बात कर रहें है वह श्रीलंकाई क्रिकेटर सूरज रणदीव है.
2019 में चले गए थे ऑस्ट्रेलिया
साल 2011 में भारत में खेले गए क्रिकेट World Cup में सूरज रणदीव श्रीलंकाई टीम में थे. सूरज रणदीव धोनी की कप्तानी वाली CSK के लिए भी खेल चुके हैं. साल 2012 में CSK के लिए खेलते हुए सूरज रणदीव ने 8 मैचों में 6 विकेट झटके थे. फिलहाल यह क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया में Driver है. पूर्व स्पिनर सूरज रणदीव ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया का रुख किया था, जहां वो अब वो ड्राइवर है ओर लोकल क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं.
जानबूझकर डाली थी No Ball
सूरज रणदीव ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट में 46 विकेट अपने नाम किये थे. रणदीव ने 31 वनडे में 36 विकेट और 7 T20 मुकाबलों में 7 विकेट अपनी टीम की झोली में डाले थे. भारतीय क्रिकेट फैंस सूरज रणदीव को उस No Ball के कारण जानते हैं, जिसने 99 रन पर Batting कर रहे सहवाग को शतक से वँचित रख दिया. सूरज उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्हें जानबूझकर नो बॉल फेकते देखा गया. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
बोर्ड की तरफ से एक मैच के लिए लगा था Ban
सूरज रणदीव ने दिलशान के कहने पर नो बॉल फेंकी थी ताकि सहवाग अपना शतक पूरा न कर पाए. भारत को जीतने के लिए 1 रन चाहिए था और सहवाग 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन दिलशान के कहने पर सूरज ने नो बॉल डाली. हालांकि सहवाग ने 9 बॉल पर छक्का मारा. इससे भारत विजयी तो हो गया लेकिन सहवाग 99 रन पर नॉट आउट रहे. वीरेंद्र सहवाग के साथ की गई इस Cheating की वजह से सूरज क़ो सारी दुनिया में बदनामी झेलनी पड़ी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सूरज रणदीव को एक मैच के लिए Ban कर दिया था, जबकि दिलशान पर जुर्माना लगाया गया था.