स्पोर्ट्स डेस्क :- देश में IPL 2023 का जलवा छाया हुआ है. धीरे धीरे यह League अपने Final की ओर बढ़ रही है. इसी के चलते राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को अपने Last लीग मैच में 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ वह खुद अभी भी Playoff की Race में बने हुए है. राजस्थान 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर बना हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अच्छे नेट रनरेट की बदौलत चौथे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के पास अभी 14 अंक हैं और वो छठे पायदान पर है.
3 जगहों के लिए 6 Teams में मुकाबला
अब तक दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब किंग्स की Teams Playoff Race से बाहर हो चुकी हैं. अभी तक 67 लीग Matches हो चुके है जिनके बाद केवल गुजरात टाइटंस ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाया है. बाकी 3 जगह के लिए अब भी 6 टीमों के बीच में मुकाबला बना हुआ है. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शामिल हैं.
चेन्नई और लखनऊ को जीतना होगा आखिरी मैच
चेन्नई और लखनऊ की टीम यदि अपने आखिरी लीग मुकाबले फतेह कर लेती है तो वे सीधे प्लेऑफ के लिए Qualify हो जाएंगी. लेकिन यदि वे ऐसा करने में असफल होती हैं तो उन्हें दूसरे मैचों के परिणाम पर आश्रित होना होगा. चेन्नई को अपना आखिरी लीग मैच दिल्ली के विरुद्ध खेलना है जबकि लखनऊ और कोलकाता के बीच मुकाबला होना है. RCB ने Last मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था और खुद को Race में बनाये रखा है. अब उन्हें अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीतने के साथ दूसरे मैचों के Result का भी ध्यान रखना होगा.
सभी टीमों के पास इतने अंक
RCB को अपना आखिरी मुकाबला गुजरात के खिलाफ अपने Home Ground पर खेलना है. यह मैच इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला भी होने वाला है. KKR के अभी 12 अंक हैं लेकिन नेट Run Rate -0.256 का है. Mumbai Indian भी प्लेऑफ की रेस में शामिल है. टीम ने अभी 13 मैचों में 14 अंक कमाए हैं लेकिन इसका नेट रनरेट -0.128 का है. ऐसे में टीम को ना केवल आखिरी लीग मुकाबला जीतना होगा बल्कि नेट रनरेट को भी सुधारना होगा. राजस्थान और कोलकाता भी प्लेऑफ रेस में बने हुए हैं. कोलकाता को अपने आखिरी लीग मुकाबले में एक बड़े अंतर से जीतना होगा.