स्पोर्ट्स

IPL Schedule 2023: 31 मार्च से शुरू होगा IPL 2023, यहाँ से देखे सभी मैच का शे᠎̮ड्यू्ल

क्रिकेट जगत :- जल्द ही IPL के 16वें सीजन के खेल शुरू होने जा रहे है, जिसे लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने Schedule जारी कर दिया है. IPL का यह Match 52 दिनों तक चलने वाला है. इन 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे. इसके बाद प्लेऑफ के 4 Match खेले जाएंगे. 17 January को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 March को पहला मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस और सुपरकिंग चेन्नई के बीच खेला जाएगा. इसके फाइनल मैच 28 May को खेला जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ipl

1 दिन में खेले जाएंगे दो मुकाबले

IPL मैच के दौरान 1 दिन में 2 मुकाबले खेले जाएंगे यानी कि 18 Double हेंडर होंगे. देश के कुल 12 मैदानों में ये सभी खेल मुकाबले करवाए जाएंगे. यह खेल एक टीम लीग दौर में 7 मैच अपने घरेलू मैदान में और 7 Match विपक्षी टीम के मैदान में खेलेंगी. जबकि पंजाब किंग्स और गुवाहाटी में राजस्थान Royals की टीम अपने 2- 2 Match खेलेंगी. पिछली बार Final में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था.

महेंद्र सिंह धोनी का हो सकता है अंतिम विश्वकप 

बता दे कि 41 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ष 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है, इसलिए उनका यह आखिरी विश्व कप हो सकता है. IPL 2019 के बाद पहली बार सभी टीमें होम ग्राउंड पर खेलेंगी. वर्ष 2020 में UAE में यह खेल आयोजित किए गए थे. जबकि वर्ष 2021 में भारत के कुछ मैदानों पर यह टूर्नामेंट किए गए थे परंतु कोरोनावायरस के चलते यह बीच में ही रोक दिए गए थे, और UAE में पूरे किए गए. वर्ष 2022 में भारत में ये खेल आयोजित किए गए थे. इस वर्ष होने वाले IPL मैचों का भी Schedule जारी कर दिया गया है .

IPL 2023 मैच का Schedule

तारीख              मैच         समय         स्थान

  • 31 मार्च  GT vs CSK 7:30 PM अहमदाबाद
  • 1 अप्रैल  PBKS vs KKR 3:30 PM मोहाली
  • 1 अप्रैल  LSG vs DC   7:30 PM लखनऊ
  • 2 अप्रैल  SRH vs RR   3:30 PM हैदराबाद
  • 2 अप्रैल  RCB vs MI   7:30 PM बेंगलुरु
  • 3 अप्रैल  CSK vs LSG 7:30 PM चेन्नई
  • 4 अप्रैल  DC vs GT      7:30 PM दिल्ली
  • 5 अप्रैल  RR vs PBKS 7:30 PM गुवाहाटी
  • 6 अप्रैल  KKR vs RCB 7:30 PM कोलकाता
  • 7 अप्रैल  LSG vs SRH 7:30PM लखनऊ
  • 8 अप्रैल  RR vs DC      3:30 PM गुवाहाटी
  • 8 अप्रैल  MI vs CSK    7:30 PM मुंबई
  • 9 अप्रैल  GT vs KKR    3:30 PM अहमदाबाद
  • 10 अप्रैल RCB vs LSG 7:30 PM बेंगलुरु
  • 11 अप्रैल  DC vs MI     7:30 PM दिल्ली
  • 12 अप्रैल  CSK vs RR  7:30 PM चेन्नई
  • 13 अप्रैल  PBKS vs GT 7:30 PM मोहाली
  • 14 अप्रैल  KKR vs SRH 7:30 PM कोलकाता
  • 15 अप्रैल  RCB vs DC   3:30 PM बेंगलुरु
  • 15 अप्रैल  LSG vs PBKS 7:30 PM लखनऊ
  • 16 अप्रैल  GT vs RR   7:30 PM अहमदाबाद
  • 17 अप्रैल RCB vs CSK 7:30 PM बेंगलुरु
  • 18 अप्रैल  SRH vs MI 7:30 PM हैदराबाद
  • 19 अप्रैल  RR vs LSG 7:30 PM जयपुर
  • 20 अप्रैल  PBKS vs RCB 3:30 PM मोहाली
  • 20 अप्रैल  DC vs KKR 7:30 PM दिल्ली

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button