स्पोर्ट्स

IPL Ticket Book: इस दिन से शुरू हो रहे है IPL 2025 के मैच, इस प्रकार ऑनलाइन बुक करें टिकट

नई दिल्ली, IPL Ticket Book :- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक रूप से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें एडीशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह टूर्नामेंट 22 मार्च 2025 से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को खेला जाएगा. इस बार कुल 74 मैच होंगे, जो 13 अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे. इनमें 12 डबल-हेडर (एक ही दिन दो मैच) होंगे. दोपहर के मैच भारतीय समयानुसार 3:30 बजे और शाम के मैच 7:30 बजे शुरू होंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Aaj Ka IPL Match: आज का आईपीएल मैच

22 मार्च से शुरू होगा IPL

टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी, जहां गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. यह मैच उद्घाटन मैच होने के कारण बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है. पहला डबल-हेडर (एक दिन में दो मैच) 23 मार्च 2025 को खेला जाएगा. दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से हैदराबाद में होगा, जबकि शाम को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. यह मैच आईपीएल की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विताओं में से एक मानी जाती है, इसलिए इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह रहेगा. दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 24 मार्च 2025 को विशाखापट्टनम में अपना पहला मुकाबला खेलेंगे. वहीं, दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मैच 25 मार्च 2025 को गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा.

इस बार तीन आईपीएल टीमें अपने घरेलू मैच दो अलग-अलग स्थानों पर खेलेंगी:

• दिल्ली कैपिटल्स (DC): विशाखापट्टनम और नई दिल्ली
• राजस्थान रॉयल्स (RR): गुवाहाटी (KKR और CSK के खिलाफ दो मैच) और सजयपुर
• पंजाब किंग्स (PBKS): चंडीगढ़ (चार मैच) और धर्मशाला (तीन मैच – LSG, DC और MI के खिलाफ)

आईपीएल 2025 के टिकट ऑनलाइन बुक करें

आईपीएल टिकट बुक करने का सबसे आसान तरीका ऑनलाइन बुकिंग है. हालांकि, BCCI ने अभी तक टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले सीजन की तरह इस बार भी टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए उपलब्ध होंगे.

आईपीएल 2025 के टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें?

1. टिकट बुकिंग वेबसाइट (जैसे BookMyShow, Paytm, IPLT20.com) पर जाएं.
2. जिस मैच को देखना चाहते हैं, उसे और उसके स्टेडियम को चुनें.
3. सीटिंग कैटेगरी (जनरल, मिड-रेंज, प्रीमियम या VIP) का चुनाव करें.
4. चेकआउट पर जाएं और पेमेंट डिटेल भरें.
5. डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग से भुगतान करें.
6. पेमेंट कंफर्म होने के बाद ईमेल या SMS के जरिए टिकट की जानकारी प्राप्त करें.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button