नई दिल्ली

IPS Officer Aslam Khan: श्रीकृष्‍ण को राधा की तरह प्यार करती है ये मुस्लिम IPS अफसर, कहानी जानकर आप भी करेंगे सलाम ‘

नई दिल्ली, IPS Officer Aslam Khan :- भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है. यहाँ पर आपको हर धर्म के लोग रहते दिख जायेंगे. अपनी अपनी सभ्यता और संस्कृति का पालन करते हुए यहां हर धर्म के लोग बिल्कुल भाईचारे के साथ रहते हैं. विदेश में भी भारत के लोगों की तारीफ की जाती है. आज हम आपको ऐसे ही एक आईपीएस ऑफिसर के बारे में बताने जा रहे हैं जो है तो मुस्लिम लेकिन शिवजी और श्री कृष्ण की परम भक्त है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

IPS Officer Aslam Khan news

शिव-कृष्ण साधना में लीन रहती है यह महिला अफसर 

यह IPS Officer जितना नमाज को तवज्जो देती हैं उससे कहीं अधिक ये शिव-कृष्ण साधना में लीन रहती हैं.  सनानत संस्कृति को अपनाकर नियमों को मानने वाली असलम खान के लिए अपना धर्म और परंपराएं भी उतनी ही सम्मानीय है. अगर आप सोच रहे है कि यह महिला अफसर कौन हैं, कैसे ये भगवान शिव और श्रीकृष्ण की अनन्य उपासक बन गईं  तो आज हम आपको इनके व्यक्तित्व के बारे में बताने जा रहे है.

2007 बैच की IPS अफसर हैं असलम 

Aslam का नाम पुरुषों जैसा है इसके पीछे भी एक कहानी है. दरअसल असलम के पिता चाहते थे कि उनके घर पर बेटे का जन्म हो. इसके लिए उन्होंने नाम भी पहले से ही सोच लिया था. पर उनके घर पर बेटी ने जन्म लिया और उनके पिता ने उनका नाम असलम ही रख दिया. घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बाद भी असलम को उनके पिता ने अच्छी शिक्षा दिलाई.  पिता की मजबूरी देखते हुए असलम ने भी IPS बनने के लिए कड़ी मेहनत की. असलम 2007 बैच की IPS अफसर हैं, उन्हें AGMUT कैडर Alot किया गया था.

सबकी मदद के लिए रहती है आगे 

2007 में IPS अफसर पंकज कुमार से उनकी शादी हुई व अब वे दोनों Goa में ही Posted हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं. अब अगर उनके श्रीकृष्ण ओर महादेव के भगत होने के बारे में बात करें तो असलम 2014 में जयपुर स्थित गोविंद देव मंदिर गईं थीं, इसके बाद उनके मन में कृष्ण भक्ति का भाव जाग्रत हो गया. वे सभी धर्मों का सम्मान करती हैं और सबकी आस्था का ध्यान रखती हैं. इसके बाद से वे सनातन की उपासक बन गईं और भगवान शिव और श्रीकृष्ण की भक्ति में मन लगाने लगी. असलम को उनकी ईमानदारी के लिए भी पहचाना जाता है. वे सभी की Help करने के लिए हमेशा आगे रहती है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button