Shah Jahan: क्या सच में मुमताज से मोहब्बत करता था शाहजहां, लव स्टोरी पर फिर से उठे सवाल
मुग़ल इतिहास, Shah Jahan :- ताजमहल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है. शाहजहां ने इसे अपनी प्रेमिका मुमताज महल की याद में बनवाया था. शाहजहां और मुमताज की मोहब्बत की भी खूब मिसालें दी जाती है, लेकिन इस Love story पर सवाल उठ रहें है. शाहजहां पर लगातार प्रश्न उठाए जा रहे हैं कि यदि शाहजहां मुमताज से प्यार करता था तो उसने उसके मरने के बाद शादी क्यों की?
विधायक का वीडियो वायरल
फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो Viral हो रहा है जिसमें यह सवाल उठाया गया है कि क्या शाहजहां सच में मुमताज से प्यार करता था. इस वीडियो में शाहजहां के कार्यकाल से लेकर ताजमहल बनाने तक कई प्रश्न उठाये गए है. यह वीडियो चर्चा का विषय इसलिए भी बना हुआ है क्योंकि यह एक विधायक का Video है जिसने वह मुगल काल की ऐसी Theory बता रहे हैं जिसके बारे में इससे पहले शायद ही किसी ने जिक्र किया हो.
मुमताज में बसती थी शाहजहां की जान
BBC की एक Report में लेखक जसवंत लाल मेहता लिखते हैं, शाहजहां ने मुमताज को कई उपाधियां और ऐसी सुख सुविधाएं प्रदान की थी जो उनसे पहले किसी मुगल रानी को नहीं दी गई. मुमताज महल को ‘पादशाह बेगम’, ‘मलिका-ए-जहां’, ‘मलिका-उज़-ज़मा’, और ‘मलिका-ए-हिन्द’ की उपाधियों से सुसज्जित किया गया था. इतिहासकारों का कहना है कि शाहजहां मुमताज को सबसे ज्यादा प्यार करता था. भले ही शाहजहां ने कई निकाह किये हो लेकिन मुमताज में शाहजहां की जान बसती थी. शाहजहां उन्हें हजरत कहते थे.
विधायक का तर्क: मुमताज मरने के बाद क्यों की शादियां
असम के बीजेपी विधायक रूपज्योति कुर्मी का कहना है कि ताजमहल मोहब्बत की निशानी नहीं है. वे कहते है कि शाहजहां की मुमताज के लिए मोहब्बत की थ्योरी सच नहीं है. मुमताज की मौत शाहजहां के 14 वें बच्चे को जन्म देने के बाद हुई थी. जिसके बाद शाहजहां ने मुमताज की बहन फरजाना ने निकाह कर लिया था. कुछ इतिहासकारों का मानना है कि शाहजहां ने जहांआरा से भी संबंध बनाए थे. कुर्मी अपना तर्क रखते हुए कहते हैं कि अगर शाहजहां को मुमताज से बेहद प्यार था तो मुमताज के मरने के बाद शाहजहां ने तीन शादियां और क्यों की.
#WATCH | Taj Mahal is not the symbol of Love. Shah Jahan built Tajmahal in memory of his 4th wife Mumtaz. If he loved Mumtaz, then why he married three times more after the death of Mumtaz: Rupjyoti Kurmi, BJP (05.04) pic.twitter.com/raMN4obqdj
— ANI (@ANI) April 6, 2023
होनी चाहिए जाँच
अपने वीडियो में कुर्मी ने ये भी कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से ताजमहल और कुतुब मीनार को तुरंत ध्वस्त करवाने का आग्रह करता हूं. इन दोनों स्मारकों की जगह दुनिया के सबसे सुन्दर मंदिरों का निर्माण होना चाहिए.विधायक का कहना है कि ताज़महल क़ो हिंदू राजघराने की संपत्ति से निर्मित किया गया था. 1526 में मुगल भारत आए और बाद में ताजमहल बनाया. विधायक की तरफ से मांग की जा रही है कि इस तथ्य की जांच होनी चाहिए कि शाहजहां वाकई में मुमताज से मोहब्बत करता था या नहीं. कुर्मी का कहना है कि शाहजहां के आचरण से नहीं लगता कि वह मुमताज से प्यार करता था. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.