Call Recording: कोई आपकी Call Record तो नहीं कर रहा? इन तरीको से लगाए पता
टेक डेस्क :- Mobile Phone के आ जाने से हमारा जीवन बहुत सरल हो गया है. आज हम कहीं भी बैठे हजारों मील दूर बैठे लोगों से बातचीत कर सकते हैं. हम जब भी किसी से Phone पर बातें करते हैं तो हम यह नहीं सोचते कि वह बातें किसी तीसरे व्यक्ति के पास पहुंचे. परंतु, Smartphone के आ जाने से Call Recording की शंका बनी रहती है.
कॉल रिकॉर्डिंग करना गैरकानूनी
कई देशों में Call Recording करना गैरकानूनी है और इस वजह से Google ने Call Record के लिए 3rd Party Apps का Support बंद कर दिया है. इसके साथ ही कई Smartphone कंपनियां आपको ऐसे Features देती है जिससे Call Record होने पर आपको Message मिल जाता है, परंतु अभी भी कुछ ऐसे ब्रांड्स हैं जिनमें Call Recording का फीचर आता है. ऐसे में कॉल रिकॉर्डिंग का खतरा बना रहता है.
जानिए कहीं आपका कॉल तो नहीं हो रहा रिकॉर्ड
इस बात की कोई भी Guarantee नहीं ले सकता कि आपकी बात का Record हो रहीं है या नहीं. परंतु, हां आप कुछ Tips अपनाकर इस बात का पता आसानी से लगा सकते हैं कि क्या आपकी Call Record हो रही है या नहीं. तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार पता लगाएं कि आपके Phone call के समय सामने वाला व्यक्ति कहीं आपकी कॉल को रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा है.
कॉल रिकॉर्डिंग का पता लगाने के तरीके
- जब भी आप किसी के पास Call करते हैं या फिर किसी का Call Receive करते हैं तो उसके कुछ सेकंड के बाद आपको एक Beep की आवाज सुनाई देती है. इसका अर्थ यह होता है कि आपकी Call Record की जा रही है. कई बार देखा गया है कि App के माध्यम से रिकॉर्डिंग करने पर बीच – बीच में बीप की आवाज आती है.
- अगर Call पर बात करते समय Phone बहुत ज्यादा Hit कर रहा है तो इसका अर्थ ही यह हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति आपकी Call Record कर रहा है.
- आप अपने Phone में Data की खपत भी अवश्य Check कर ले. यदि Calling Apps में ज्यादा Data Consume हो रहा है तो हो सकता है कि आपकी Call Record हो रही है. ऐसा भी हो सकता है कि कोई आप किसी दूसरे Server पर आपकी Personal जानकारी Save कर रही हो.
- यदि Call के दौरान आपको फोन की स्क्रीन पर ऊपर माइक का Icon बना हुआ है तो इससे आप समझ जाएं कि आपकी Call Record हो रही है.
- कई Phones में अभी भी Recording का Feature नहीं आता है. यदि सामने वाला व्यक्ति आपसे Speaker खोलकर बात कर रहा है तो हो सकता है कि वह दूसरे Phone से आपकी बातों को Record कर रहा हो. अगर लंबे समय तक कोई Speaker पर Phone रखकर आपसे बात करता है तो Possibility है कि आपकी Call Record की जा रही है.