नई दिल्ली

15 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा जरुरी, UIDAI ने दिया ये आदेश

नई दिल्ली :- भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. हालांकि, यह नागरिकता का प्रमाण पत्र नहीं है, लेकिन देश के हर नागरिक के लिए यह जरूरी है, क्योंकि आप इसकी मदद से बैंकिंग, गैस कनेक्शन समेत कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. बच्चों के एडमिशन के लिए आधार कार्ड प्रमुख दस्तावेज है. चूंकि बच्चों के आधार कार्ड कम उम्र बन जाते हैं, इसलिए इन्हें अपडेट कराना जरूरी होती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुताबिक, 5 साल और 15 साल की उम्र के बाद बच्चों का फिर से बायोमेट्रिक कराना जरूरी है. इस प्रक्रिया को एमबीयू (मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट) कहा जाता है. इसके तहत आधार में बच्चों के फोटो, उंगलियों के निशान और आईरिस को अपडेट किया जाता है. 5-7 और 15-17 वर्ष के बीच बायोमेट्रिक अपडेट करवाने पर कोई शुल्क नहीं लगता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

aadhar card

बायोमेट्रिक अपडेट करवाना जरूरी

यूआईडीएआई ने एक पोस्ट में कहा, “क्या आप अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट यानी एमबीयू के बारे में जानते हैं? 5 और 15 वर्ष की आयु पूरी करने पर बच्चों का अपने आधार में बायोमेट्रिक यानी उंगलियों के निशान, आईरिस और फोटो को अपडेट करवाना जरूरी है. इस प्रक्रिया को एमबीयू कहा जाता है.” यूआईडीएआई के मुताबिक, बच्चों के आधार का बायोमेट्रिक्स अपडेट होने से किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन में कोई बाधा नहीं आएगी. इसके लिए अगर आप उच्च शिक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं और आधार कार्ड अनिवार्य है तो एमबीयू होने पर फॉर्म भरने में कोई समस्या नहीं आएगी.

बायोमेट्रिक्स कैसे अपडेट करें?

अगर अभी तक आपके परिवार के किसी बच्चे का मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट नहीं हुआ तो आप UIDAI के किसी भी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकते हैं. यह सुविधा कुछ बैंकों और डाकघर में उपलब्ध है.

आधार को लॉक या अनलॉक करने का तरीका

इसके अलावा, यूआईडीएआई ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में बताया कि कैसे आप अपनी सुविधानुसार आधार को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. यूआईडीएआई ने सात चरण में आधार को लॉक करने का एक सरल तरीका बताया है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button