Haryana Metro: हरियाणा से दिल्ली पहुँचना होगा आसान, मेट्रो रूट का इस जिले तक होगा विस्तार
बहादुरगढ़ :– अब हरियाणा से दिल्ली जाना और भी आसान होगा क्योंकि मेट्रो रूट को विस्तारित किया जा रहा है. 2023-24 के बजट में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की थी जिसके अनुसार बहादुरगढ़ के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से मेट्रो रेल की सेवा को आसौदा तक किया जाना था. हरियाणा सरकार ने भी इस प्रस्ताव को पास कर दिया है. बहादुरगढ़ मेट्रो का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. ग्रीन लाइन मेट्रो को विस्तारित करने की Planning की जा रही है.
करवाया गया फिजिबिलिटी सर्वे
डीएमआरसी ने पूरा Focus ज्यादा से ज्यादा नए Interchange स्टेशन बनाने और पहले से ऑपरेशनल मेट्रो कॉरिडोर विस्तारित करने पर लगाया हुआ है. इस काम के लिए बहादुरगढ़ सबसे Best Option माना गया है. बहादुरगढ़ होशियार सिंह स्टेडियम से लेकर आसौदा तक Highway के बीच- बीच में मेट्रो Line को तैयार करने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे भी करवाया गया जिसमें कोई दिक्कत नहीं है.
बिना किसी विवाद के तैयार होगा यह Route
ऐसा कहा जा रहा है कि यह रूट बिना किसी वाद- विवाद के तैयार होगा. फिजिबिलिटी के कच्चे सर्वे करने के लिए विभाग की टीम ने माना था कि इस रूट के निर्माण से रोहतक Direct दिल्ली से जुड़ सकता है. DMRC पिछले लंबे वक्त से इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक बहादुरगढ़ ग्रीन लाइन पर प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर पर भी बदलाव करने का विचार कर रही थी. सरकार इस बारे में कदम आगे नहीं ले रही थी.
पहले चरण में बनाए जाएंगे दो Station
Metro को बहादुरगढ़ से रोहतक तक ले जाने के पहले चरण में केवल दो स्टेशन ही बनाए जाएंगे. इस बारे में अब शीघ्र ही फिजिबिलिटी Survey की शुरुआत होगी. बहादुरगढ़ के होशियार सिंह स्टेडियम से आगे सबसे पहला मेट्रो स्टेशन Sector 16 के पास और दूसरा बाइपास पर आसौदा की ओर बनाया जाएगा.