फाइनेंस

ITR File Last Date 2023: अभी इस तारीख को कर लें नोट, इसके बाद नहीं भर पाएंगे आपकी ITR साथ ही ठुकेगा जुर्माना

नई दिल्ली :- वित्त वर्ष 2022- 23 में की गई आय के लिए Income Tax Return ITR File करने की प्रक्रिया जल्दी ही Start हो जाएगी. नए एसेसमेंट ईयर 2023- 24 में 1 अप्रैल 2023 से Income Tax Return दाखिल करना Start कर दिया जाएगा. आपको इनकम Tax रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तिथि आवश्यक ज्ञात होनी चाहिए. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वर्ष 2022- 23 के लिए ITR फाइल करने की Due Date क्या रखी गई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

itr filling

ITR File Last Date

पिछले वर्ष सरकार के द्वारा विभिन्न कारणों से ITR फाइलिंग की तिथि को बढ़ाया गया था. परंतु इस वर्ष ऐसी कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है. सरकार के द्वारा ITR फाइल करने की डेट 31 जुलाई रखी गई है. इसके लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने नए आईटीआर फॉर्म को 1 महीने से भी पहले अधिसूचित किया है. आपको बता दें कि नए ITR Form CBDT के तहत 10 फरवरी को अधिसूचित किए गए थे. यह Form आयकर विभाग की Website पर भी उपलब्ध है.

यहां करें ITR फाइल

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आयकर विभाग की फाइलिंग Website पर ITR फाइलिंग की सुविधा Free में दी गई है. Website विशिष्ट Input प्रदान करके व्यक्तिगत तथा वेतनभोगी कार्यकर्ताओं के लिए अपने स्वयं के रिटर्न दाखिल करना आसान बनाती है. 

ITR Form में क्या है नया

इस बार ITR Form में कुछ Change किए गए हैं. Income Tax विभाग के जरिए अधिसूचित नए ITR Form में Crypto Currency तथा अन्य Virtual संपत्ति से होने वाली आय के लिए एक अलग शेड्यूल शामिल किया गया है. सरकार ने बजट में Crypto आय कराधान के लिए नियमों की घोषणा भी की थी.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button