हरियाणा के स्कूली विद्यार्थियों की बल्ले- बल्ले , फरवरी महीने में सिर्फ इतने दिन जाना होगा स्कूल
चंडीगढ़ :- फरवरी का नया महीना शुरू हो गया है. इस बार कुल 28 दिन होंगे. महीने की शुरुआत के साथ ही लोग यह देखने लगे हैं कि कितनी छुट्टियां मिलने वाली हैं. अगर आपको इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो हम आपको सभी छुट्टियों की डिटेल देने जा रहे हैं. पिछले महीने जनवरी में कई राज्यों में 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां घोषित की गई थीं. इस महीने अपेक्षाकृत कम छुट्टियां हो सकती हैं, लेकिन फिर भी यदि आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फरवरी की छुट्टियों का लाभ उठा सकते हैं. कई स्कूलों में शनिवार और रविवार की छुट्टी होती है, जिससे फरवरी की शुरुआत 1 फरवरी (शनिवार) से ही छुट्टी के साथ होगी. इसके अलावा, बसंत पंचमी और महाशिवरात्रि जैसे त्योहारों पर भी स्कूल बंद रहेंगे.
फरवरी में कुल इतनी होंगी छुट्टियां
फरवरी के 28 दिनों में 8 दिन शनिवार और रविवार के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा. 1, 8, 15 और 22 फरवरी को शनिवार की छुट्टी होगी, जबकि 16 और 23 फरवरी को रविवार का अवकाश रहेगा. कुछ स्कूलों में महीने के दूसरे और आखिरी शनिवार को भी छुट्टी दी जाती है. इसके अलावा, यदि किसी जिले में कोई विशेष कार्यक्रम होता है, तो वहां भी स्कूल बंद हो सकते हैं. बता दें कि अबकी बार 28 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू होंगी और 16 फरवरी से स्कूलों का समय : 8:00 से 2:30 बजे तक रहेगा.
इन दिनों बंद रहेंगे स्कूल
- 02 – रविवार/ बसंत पंचमी/ छोटूराम जयंती
- 08 – दूसरा शनिवार
- 09 – रविवार
- 12 – गुरु रविदास जयंती (बुधवार)
- 16 – रविवार
- 23 – रविवार
- 26 – महाशिवरात्रि (बुधवार)