Jan Dhan Account: देश में जनधन खातों में जमा है इतने लाख करोड़ रुपये, सरकार को भी हजम नहीं हो रही बात
नई दिल्ली :- जैसा कि आपको पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जनधन खाता योजना चलाई जा रही है. केंद्र सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना के तहत कुल 50 करोड लोग खाता खुलवा चुके हैं. केंद्र सरकार की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि 50 करोड़ बैंक खातों में 56 परसेंट खाते तो महिलाओं के हैं तथा 67% अकाउंट ग्रामीण या अर्ध शहरी क्षेत्रों में Open किए गए हैं.
जन धन बैंक खातों में दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि
वही इन बैंक खातों में जमा की गई राशि 2 लाख करोड रुपए से भी ज्यादा है. वही प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खातों में औसतन शेष राशि 4076 रूपये है और 5.5 करोड़ से ज्यादा पीएमजेडीवाई खातों को डीबीटी लाभ प्राप्त हो रहा है. इसी बीच वित्त सचिव टीवी सोमनाथन की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि केंद्र सरकार सकल घरेलू उत्पाद के 5.9% के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर कायम रहेगी. ऐसा करने से मजबूत कर, गैर- कर संग्रह से खर्च की जरूरत को पूरा करने में भी सहायता मिलेंगी.