जनधन बैंक अकाउंट वालों की हुई मौज, अब खाते में फूटी कौड़ी न होने पर भी निकाल सकेंगे 10 हजार रूपए
नई दिल्ली :- केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से जनता के लिए कई सारी कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई है. इन योजनाओं का लक्ष्य होता है कि गरीब वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके. इसी के चलते सरकार की तरफ से बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत की गई है. केंद्र सरकार की तरफ से भी एक ऐसी ही Scheme चलाई जा रही है जिसका नाम है प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना.
उठा सकते हैं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ
यह एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत लोग बिना किसी परेशानी के अपना Bank Account खोल सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. करोड़ों लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. यदि आप के पास कोई बैंक खाता नहीं है और आप Open करना चाहते हैं, तो यह खबर अवश्य देखें. यहां पर आप को पीएम जनधन योजना (PM Jandhan Yojna) के तहत खुलने वाले बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिसके तहत खाता खुलवाकर आप बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे.
नजदीकी बैंक में जाकर खुलवाए अपना खाता
आप भी पीएम जनधन बैंक खाता को खुलवा कर किसान योजना, पेंशन योजना, जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे. अगर आपने अभी तक पीएम जन धन योजना के तहत बैंक अकाउंट नहीं खुलवाया है तो आप अपने नजदीकी Bank में जाकर इस खुलवा सकते हैं. वहां से आपको अपना एप्लीकेशन Form लेना होगा तथा उसके साथ सभी संबंधी दस्तावेज लगाने होंगे.
खाता खुलवाने के लिए अहम दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट फोटो
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं
- पीएम जनधन बैंक खाते में जमा राशि पर ब्याज दिया जाता है.
- इस बैंक खाते में कोई न्यूनतम शेष राशि Maintain करना अनिवार्य नहीं है.
- पीएम जनधन बैंक खाते इस्तेमाल लोग अपने सरकारी स्कीम के लिए कर सकते हैं.
- Account खोलने पर 2000 रुपए और कुछ महीने के बाद में 1000 रुपए की Overdraft की सुविधा प्रदान की जाती है.
- इसके अन्तर्गत 2 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ प्रदान किया जाता है.