झज्जर न्यूज़

Jhajjar News: 4 साल बाद झज्जर में फिर से सजने जा रहा है पशुमेला, करोड़ों की कीमत के घोड़े लूट लेंगे महफिल

झज्जर, Jhajjar News :- प्रत्येक वर्ष हरियाणा झज्जर जिले के बेरी में पशु मेला आयोजित किया जाता है. लेकिन पिछले 4 वर्षों से पशु मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा था. जिसका पशुपालक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब पुरे 4 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद अब मां भीमेश्वरी देवी Temple के पास पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में प्रदेश के विभिन्न पशुपालक अपने पशुओं को लेकर पहुंचे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Jhajjar pashu mela News

अव्वल किस्म के घोड़े लाए जाते हैं प्रदर्शनी में 

इस मेले में मारवाड़ी, संधि, नुकरा विभिन्न प्रकार की किस्मो के घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे. पशुपालक अपने-अपने घोड़ो को सजाकर प्रदर्शनी के लिए लाए हुए थे. वही एक पशुपालक प्रवीण ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में अबकी बार केवल अव्वल किस्म के घोड़े ही प्रदर्शनी के लिए लाए गए है. कुछ पशुपालक अपने Horses को इस मेले में बेचने के लिए भी आते हैं और बोली लगाकर इन घोड़ो को खरीदा जाता है.

नवरात्रि के अंतिम दिनों में लगता है मेला  

इस मेले में पशुपालक अपने घोड़े और गधों को सजा कर लाते हैं और उनकी बोली लगाते हैं. यह मेल वर्ष में दो बार केवल नवरात्रो के समय ही लगाया जाता था. ऐसा मिला केवल दो जगह पर ही लगाया जाता है पहले बेरी और दूसरा राजस्थान के पुष्कर जिले में. इस मेले में बंजारा, कुम्हार और खटीक जाति के पशुपालकों के लिए धर्मशाला भी बनी हुई है. दूर-दूर से आने वाले पशुपालक इन धर्मशाला में ठहरते हैं. इतना ही नहीं पशुपालक 15 दिन पहले ही मेले में पहुंचकर अपनी जाति के लोगों के साथ मिलकर खरीदारी और व्यापार संबंधी मामले पर फैसला लिया जाता है.

विभिन्न राज्यों से आते है लोग

यह मेला नवरात्रि के आखिरी तीन दिन सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन लगता है. इस मेले में विभिन्न किस्म के घोड़े और गधे खरीदने के लिए हरियाणा, पंजाब, UP, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर,उत्तरांचल, गुजरात आदि स्थानों से व्यापारी आते हैं, और लाखों की कीमत पर बेहतरीन किस्म के पशु खरीदने हैं. इस मेले में अबकी बार काजल, तूफान, खुशी, महारानी, बिल्ला, शेर, रूबी आदि पशु लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button