Jhajjar News: महंगी से महंगी कार भी इस घोड़ी के आगे है सस्ती, मालिक मानते है परिवार सदस्य
नई दिल्ली, Jhajjar News:- आपने अक्सर महंगी महंगी Bikes और गाड़ियां देखी होगी, जिनकी कीमत लाखों करोड़ो रुपए में होती है. पर क्या आपने कभी एक ऐसा घोड़ा देखा है जिसकी कीमत लाखों में हो. सुनने में यह थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन यह वास्तविक है. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि हरियाणा के झज्जर के बेरी में बेरी कलानौर मार्ग पर शुक्रवार से शुरू हुए गधे और घोड़ों के मेले में ऐसी ही घोड़ी पहुंची.
पीढ़ी दर पीढ़ी मेले में पहुंच रहे व्यापारी पशु विक्रेता
इस घोड़ी का नाम चमेली है और इसकी कीमत 20 लाख बताई जा रही है. बेरी में पशु मेला में पिछले चार सालों से आयोजित नहीं हो रहा था, पर इस बार पशु मेले में रौनक रही. मेले में आए ज्यादातर व्यापारी पशु विक्रेता ऐसे ही पीढ़ी दर पीढ़ी यहाँ पहुंच रहे है. बहुत से ऐसे व्यापारी मिले, जिन्हें नवरात्रों में बेरी आने का चलन अपने पुरखो से मिला है. मेले में पहुँचे चमेली के मालिक ने इसे बेचने से साफ मना कर दिया और कहा कि मैं इसे बेचने नहीं बल्कि सिर्फ नुमाइश के लिए लाया हूं.
घोड़ी है परिवार का सदस्य
गांव जहांगीरपुर निवासी घोड़ी मालिक ने कहा कि यह घोड़ी उनके परिवार का हिस्सा है. घोड़ी मालिक प्रमोद जहांगीरपुर ने बताया कि वह इस घोड़ी को तीन साल पहले 2500 किलोमीटर दूर जालौर से लाये थे. चमेली हरियाणा, यूपी, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब में रिवाल चाल प्रतियोगिता में हर बार Champion बनती हैं. वर्ष 2023 में पंजाब के मुक्सर में हुई प्रतियोगिता में भी घोड़ी चमेली ही चैंपियन रही थी.
72 बार चैंपियन बन चुकी है चमेली
अब तक चमेली 72 बार चैंपियन बन चुकी है. घोड़ी के बारे में वर्णन करते हुए मलिक ने बताया कि इसका नाम चमेली है यह मारवाड़ी नस्ल की घोड़ी है और इसकी विशेषता है कि यह रिवाल चाल में 72 बार बनी चैंपियन बनी है. इसका कद 62 Inch, उम्र 16 साल और खुराक 5 किलो चने, 5 किलो दूध, 250 ग्राम घी है.