Jhajjar News: बादली KMP एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक के बीच टक्कर में चार ने तोड़ा दम
झज्जर :– हरियाणा के झज्जर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दे कि आज सुबह झज्जर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यह हादसा बदली- केएमपी Expressway वे पर हुआ और इसमें एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस सड़क दुर्घटना की वजह से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह सड़क दुर्घटना सुबह करीब 4:50 पर हुई. KMP पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी Creta कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी.यह हादसा इतना दर्दनाक था कि 3 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई.
बादली- केएमपी एक्सप्रेसवे पर कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर
कार में पांच व्यक्ति सवार थे, इनमें से 3 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घायल व्यक्ति को PGIMS रोहतक में रेफर कर दिया गया है, उसकी हालत भी काफी सीरियस बनी हुई है. सभी शवों की पहचान भी हो गई है. बता दें कि बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वही ट्रक चालक भी मौके से ही फरार हो गया. खबरें सामने आ रही है कि हादसे में जिन लोगों ने जान गवाई है, वह गुजरात के रहने वाले थे.पुलिस ने उनके परिवार को भी इस बारे में सूचना दे दी है. वहीं पुलिस की तरफ से ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.