झज्जर की बेटी पूजा मोर राष्ट्रीय पैरा चैंपियनशिप में झटके 3 सिल्वर पदक, एशियाई खेलों के लिए भी हुई क्वालीफाई
झज्जर :- 18 मार्च से 20 मार्च शिवाजी छत्रपति स्टेडियम पुणे महाराष्ट्र में राष्ट्रीय पैरा चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के झज्जर के एक गांव रेंढुवास की निवासी पूजा मोर ने हरियाणा प्रदेश के लिए 3 Silver Medal जीते हैं. आपको बता दें कि पूजा ने 400 मीटर दौड़ 1500 मीटर दौड़ तथा लंबी कूद में पदक जीतकर हरियाणा के साथ – साथ अपने जिले झज्जर का भी नाम रोशन किया है.
एशियाई खेलों के लिए भी Qualify किया
आपको बता दें कि पूजा लगातार 3 वर्षों से National Champion है. 2021 में तीन स्वर्ण पदक 2022 में दो स्वर्ण और एक रजत व इस वर्ष तीन रजत पदक पूजा के द्वारा जीते गए हैं. पूजा ने तीनों पदक जितने के साथ एशियाई खेलों के लिए भी Qualify किया तथा अब अपने कोच आशीष छिकारा के मार्गदर्शन में एशियाई खेलों की तैयारी में लगी है. पूजा के मेडल जीतने पर उसके कोच आशीष ने बधाई दी है.
शेर कहकर संबोधित करते हैं Coach
इस अवसर पर कोच आशीष छिकारा व पूजा का भाई दीपक मोर पुणे में पूजा के साथ थे. Coach आशीष पूजा का पूरा ध्यान रखते हैं. आशीष को उम्मीद है कि पूजा एशियाई खेलों में अवश्य देश के लिए पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेगी. वही कुछ पूजा को अपना शेर कह कर संबोधित करते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले पूजा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी 400 मीटर दौड़ में ट्यूनिस तथा ट्यूनीशिया में हुई प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया था. पूजा अपने कोच के साथ पैरा ओलंपिक कमेटी का भी शुक्रिया करती है.
परिवार में खुशहाली का माहौल
रेंढुवास की रहने वाली पूजा अपनी तैयारी के लिए रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में कुछ आशीष शिकारा के मार्गदर्शन में अभ्यास करती है. पूजा आज अपने आसपास के लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है. पूजा की इस उपलब्धि से उसका परिवार बहुत खुश है. पूजा के पिता छतर सिंह, माता जितेंद्र देवी, ताऊ महिंद्र मोर पूजा के आने पर खुशी मनाई और उसका भव्य स्वागत किया. 4 महीने के बाद एशियन खेलों के लिए ट्रायल है. पूजा आने वाले समय में चीन में होने वाली एशियन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.