Jind जिले के यात्रियों को हरियाणा रोडवेज का तोहफा, 3 साल से बंद इन रूटों पर फिर शुरू होगी बस सेवा
जींद :- हरियाणा रोडवेज समय- समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का प्रबंध करने में लगी हुई है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा परिवहन विभाग ने 3 साल से बंद पड़ी लुधियाना, चंडीगढ़, हरिद्वार, दिल्ली, हिसार सहित दूसरे इंटरेस्ट रुट और इंटर District रूटों पर बंद पड़ी रोडवेज बसों को एक बार फिर शुरू करने का निर्णय लिया है. इन रूटों के लिए Roadways विभाग की तरफ से May महीने में बसों का संचालन किया जाएगा. बसों के बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. समय पर बसे ना मिलने के कारण यात्री अपने गंतव्य स्थान पर देरी से पहुंच रहेेे थे.
लंबे समय से बंद पड़े रूटों पर फिर चलाई जाएगी बसें
जानकारी के लिए बता दें कि रोडवेज चालकों और परिचालकों का ओवरटाइम बंद होने के कारण इन रूटों पर Bus सेवा बंद कर दी गई थी, परंतु एक बार फिर जींद डिपो को नई बसें मिलने के कारण सशर्त ओवरटाइम शुरू कर दिया है और इन रूटों पर फिर से बसें चलाने का निर्णय लिया है. 1 May से सुबह 4:30 बजे चंडीगढ़ जाने वाली बस को वापसी में जींद बस स्टैंड पर रोहतक के लिए दोपहर 1:40 पर काउंटर नंबर 5 पर समय निर्धारित किया गया है. यहां से प्रत्येक 10 मिनट पर बसे निर्धारित रूटो के लिए चलेंगी. महाप्रबंधक ने 1 मई से संस्थान प्रबंधकों को सभी बसे समयानुसार काउंटर पर लगवाने के आदेश दिए.
बसों का समय
वही सुबह 5:20 मिनट पर चंडीगढ़ जाने वाली Bus का वापसी में जींद बस स्टैंड पर काउंटर नंबर 5 पर दोपहर 2:30 बजे का समय निर्धारित किया गया है. इसके अलावा सुबह Jind से दिल्ली के लिए बस 5:10 मिनट पर काउंटर पर लगेगी. लुधियाना रात्रि ठहराव से 5:00 बजे चलने वाली बस को सुबह 10:20 मिनट पर जींद से दिल्ली के लिए काउंटर पर Bus लगाई जाएगी. जींद से दिल्ली के लिए सुबह 6:20 मिनट पर बस काउंटर पर लगाई जाएगी. लुधियाना रात्रि ठहराव से सुबह 5:30 बजे चलने वाली बस को 10:40 मिनट पर Jind से दिल्ली के लिए रवाना होगी. जींद से सुबह 10:00 बजे हिसार के लिए और दोपहर 2:50 मिनट पर Jind से चंडीगढ़ रात्रि ठहराव के लिए बस चलेगी.
यात्रियों को उठानी पड़ रही थी परेशानी
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. DI जसमेर ने जानकारी देते हुए कहा कि रोडवेज विभाग यात्रियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है. ओवरटाइम बंद होने के बाद बहुत सारी बसों को रोक दिया गया था, परंतु फिर से ओवरटाइम शुरू होने से कई रूटों पर एक बार फिर से बसों का संचालन किया जाएगा. 1 May से फिर से बंद पड़ी बसों को पुनः शुरू किया जाएगा और सभी बसों को समयानुसार काउंटर पर लगाया जाएगा.