Jind News: हरियाणा बिजली विभाग का बड़ा कारनामा, फौजी के घर भेजा 78 लाख का बिल
जींद :- आपने भी अक्सर हरियाणा बिजली निगम के अजीबोगरीब कारनामे सुने होंगे. हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र में एक अलग ही कारनामा सामने आया है जिसको सुनकर आप भी काफी हैरान रहने वाले हैं. बता दे कि क्षेत्र के गांव के एक उपभोक्ता के घर में 2 किलो वाट का बिजली लोड मीटर लगा हुआ है. बिजली निगम की तरफ से उपभोक्ता के घर इतना बिजली का बिल भिजवा दिया गया कि उपभोक्ता भी काफी हैरान रह गया. अपने Mobile में मैसेज देखकर उपभोक्ता को भी बड़ा झटका लगा, कुछ समय तो उसे यकीन ही नहीं हुआ.
बिजली बिल से उपभोक्ता को लगा बड़ा झटका
बिजली निगम की तरफ से ना एक लाख, ना 2 लाख बल्कि 78 लाख 18 हजार 888 रुपए का बिजली बिल उपभोक्ता के घर भिजवा दिया गया, जिसको देखकर उपभोक्ता भी काफी हैरान रह गया. बिजली बिल का मैसेज देखते ही उपभोक्ता को बड़ा झटका लगा. इसके बाद उपभोक्ता ने इसकी शिकायत ऑनलाइन चंडीगढ़ कार्यालय में भेजी और बिल को सही करने की मांग भी की. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का यह कोई नया मामला नहीं है, समय-समय पर विभाग की तरफ से कई बार लोगों के पास इस प्रकार के बिल भेजे जाते रहे हैं.
जल्द विभाग से राहत की उम्मीद
अब ताजा कारनामा हरियाणा के जींद जिलों के सफीदों क्षेत्र का है. जींद जिले के फौजी ने अपने घर में 2 किलोवाट लोड का बिजली कनेक्शन लेकर मीटर लगवा रखा है और साथ ही उनका कहना है कि उनके घर में ट्यूबलाइट/ छत के पंखे और Cooler ही चलते हैं. बिजली विभाग के इतने लाख रुपए के बिजली के बिल के Message को देखकर वह काफी परेशान हो गए. कपूर फौजी की तरफ से इस समस्या से राहत पाने के लिए शिकायत Online चंडीगढ़ निगम में कर दी गई है अब उन्हें उम्मीद है कि उन्हें विभाग की तरफ से राहत मिलेगी.