Jind News: रेल यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब महम व हांसी जाने के लिए जींद से मिलेगी सीधी ट्रेन
जींद, Jind News :- रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि रेल यात्रियों को अब महम और हांसी जाने के लिए भी Jind से सीधी ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है. इसी संबंध में रेलवे की तरफ से जींद वाया पानीपत से रोहतक जाने वाली ट्रेन का विस्तार किया गया है. यह ट्रेन अब महम होकर हांसी जाएगी, जिससे यात्री कम किराए में महल और हांसी का सफर कर पाएंगे. जानकारी देते हुए बताया गया कि जींद से सुबह 4:20 मिनट पर पानीपत जाने वाली ट्रेन जींद-पानीपत- रोहतक से हांसी के लिए सुबह 9:45 मिनट पर चलेंगी.
रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी सौगात
पहले यात्रियों को महम और हांसी जाने के लिए किसी प्रकार की ट्रेन की सुविधा नहीं मिल रही थी. इस ट्रेन के शुरू किए जाने से यात्री भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. 04972 नंबर ट्रेन जींद से सुबह 4:20 मिनट पर चलकर 6:30 मिनट पर पानीपत पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन गोहाना होते हुए 9:06 मिनट पर रोहतक पहुंचेगी. जींद रेलवे जंक्शन के अधीक्षक जयप्रकाश की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि उनके पास अभी आधिकारिक रूप से उसका कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आया है. इस ट्रेन के महम और हांसी होकर जाने से यात्रियों को काफी लाभ मिलने वाला है.
यह रहेगा ट्रेन का रूट
जानकारी देते हुए बताया गया कि 04972 नंबर पैसेंजर ट्रेन सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर रोहतक से चलेगी. यह ट्रेन रोहतक के बाद डोभ भाली स्टेशन से नौ बजकर 55 मिनट पर चलेगी, इसके बाद मोखरा मदीना से दस बजकर नौ मिनट पर चलेगी. उसके बाद यह ट्रेन दस बजकर 27 मिनट पर महम पहुंचेगी और यह ट्रेन एक मिनट के बाद महम से चलेगी. उसके बाद दस बजकर 38 मिनट पर मुंडाल कलां, दस बजकर 54 मिनट पर गढ़ी और 11 बज कर 20 मिनट पर हांसी पहुंचेगी। इसके बाद 12 बजे हांसी से रोहतक के लिए रवाना होगी. 12 बजकर 15 मिनट पर गढ़ी से रवाना होकर 12 बजकर 31 मिनट पर मुंडाल कलां पहुंचेगी. इसके बाद 12 बजकर 41 मिनट पर महम से शुरू होकर 13 बजे मोखरा मदीना और 13 बजकर 14 मिनट पर डोभ भाली से चल कर 13 बजकर 40 मिनट पर रोहतक पहुंच जाएगी.