Jind News: जींद के रेलयात्रियों की हुई मौज, दिल्ली के लिए शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन सेवा
जींद :- प्रदेश के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. जी हां आपको बता दें कि हरियाणा के वासियों को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. भारतीय रेलवे की तरफ से प्रतिदिन जींद से दिल्ली के लिए जाने वाली ट्रेन का संचालन फिर से शुरू कर दिया है. किन्ही वजहों के चलते साल 2022 में इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था. ऐसे में रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
इस प्रकार होगा ट्रेन का Time Table
इस ट्रेन के दोबारा संचालित होने से दिल्ली- जींद के बीच आवागमन करने में आसानी होगी. ट्रेन नंबर 04988, जींद- दिल्ली पैसेंजर शाम 03:50 बजे जींद से रवाना होकर शाम 5 बजे रोहतक आएगी. इसके बाद, ट्रेन आगे यात्रा करते हुए शाम 05:56 बजे बहादुरगढ़ और शाम 07:42 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी.
जींद जिले के लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
इस Train के फिर से शुरू होने का सबसे बड़ा फायदा जींद के लोगों को होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जींद से दिल्ली के लिए दोपहर ढाई बजे ट्रेन रवाना होने के बाद दिल्ली के लिए अगली ट्रेन साढ़े 4 घंटे बाद थी. ऐसे में दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती थी. पर अब इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को अवश्य ही सुविधा मिलेगी.