Jind News: अब हरियाणा रोडवेज बसों से रात में भी जा सकेंगे हरिद्वार, लगेगा सिर्फ 360 रुपए किराया
जींद :- हरियाणा से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि जींद से हरिद्वार के लिए अब रात को सीधी बस चलेंगी. इस बस सुविधा का लाभ लेकर यात्री रात 9:30 बजे से सीधा हरिद्वार जा सकेंगे. फतेहाबाद डिपो की बस शाम 6:00 बजे सिरसा से हरिद्वार के लिए चलती है और यह बस रात 8:00 बजे हिसार पहुंचती है. इसके बाद हांसी से होते हुए रात 9:30 बजे तकरीबन यह बस Jind पहुंचती है.
हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर
इसके बाद रात 9:40 पर यह बस जींद से रवाना होती है जो पानीपत होते हुए हरिद्वार जाती है. वापसी में यह बस अगले दिन हरिद्वार से 11:40 पर चलती है. यह बस पानीपत होते हुए शाम 5:20 मिनट पर आपको जींद पहुंचा देती है. जींद से हरिद्वार की लगभग कुल दूरी 260 किलोमीटर के आसपास है और इसका किराया 360 रूपये है. जींद से हरिद्वार के लिए पहली बस सुबह 5:50 मिनट पर जींद Bus Stand से चलती है और इसके बाद दूसरी बस 6:20 मिनट पर और फिर तीसरी बस 8 बजे रवाना होती है.
22 स्पेशल बसों की की गई व्यवस्था
वही सुबह 10:40 पर हिसार डिपो की बस जींद से हरिद्वार के लिए रवाना होती है. पानीपत में आज तीज के त्योहार पर जींद से महिला यात्रियों को ले जाने के लिए तकरीबन 22 बसों की व्यवस्था की गई है, जो 7:30 बजे अलग-अलग जगह से पानीपत के लिए रवाना हो चुकी है . हरिद्वार को सबसे पवित्र धार्मिक स्थल माना जाता है. मानता है कि हर की पौड़ी पर भगवान हरि के चरण पड़े थे, तभी से इस स्थान का नाम हरि की पौड़ी पड़ा. हरि की पौड़ी या ब्रह्मा कुंड पवित्र नगरी हरिद्वार का मुख्य घाट है.