Jind News: हरियाणा के इस जिले को लगने वाले है विकास के पंख, होगा 6 नेशनल हाईवे का निर्माण
जींद :- प्रदेश सरकार की तरफ से विकास की गति को तेज करने के लिए नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य पर अच्छा खासा जोर दिया जा रहा है. बता दे कि आने वाले समय में आपको प्रत्येक शहर नेशनल हाईवे से कनेक्ट होता हुआ दिखाई देगा, जिससे यातायात और परिवहन की सुविधा पहले से काफी बेहतर हो जाएंगी. नेशनल हाईवे को आमतौर पर किसी भी देश की जीवन रेखा कहा जाता है, क्योंकि यह आर्थिक विकास का मुख्य आधार स्तंभ माना जाते हैं.
अब जींद जिला भी होगा तेजी से विकास की और अग्रसर
हरियाणा के जींद जिले में तो इस समय विशेष विकास की संभावनाएं नजर आ रही है, क्योंकि यहां पर छह नए नेशनल हाईवे के निर्माण की योजना बनाई जा रही है. ऐतिहासिक दृष्टि से भी हरियाणा का जींद जिला काफी महत्वपूर्ण रहा है. अब यह विकास के मार्ग पर भी तेजी से बढ़ रहा है, बता दे कि जींद शहर जो अब तक विकास की दौड़ में बाकी अन्य जिलों से पीछे था, अब 6 नेशनल हाईवे के जाल से जुड़ने जा रहा है. इन हाईवे के निर्माण से ना केवल यहां रहने वाले लोगों को फायदा होगा, बल्कि जींद जिले को भी एक नए व्यापारिक और औद्योगिक हब के रूप में मान्यता मिलेगी.
लोगों को मिलेगी पहले से बेहतर यातायात सुविधाए
सोनीपत से जींद के बीच की दूरी को कम करने के लिए 352 ए नेशनल हाईवे का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है. यह हाईवे दोनों शहरों के बीच की दूरी को ना केवल काम करेगा, बल्कि सफर को और भी आरामदायक बना देगा. जींद और पानीपत के बीच एक नया राज्य हाईवे बनाया जा रहा है. इस पर कुल 170 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे, इसके अलावा 152 डी हाईवे भी जींद के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. इससे चंडीगढ़ और अंबाला का सफर काफी आसान हो जाएगा.