Jind News: चुनाव में लगी ड्यूटी से बचने के लिए पुरुष शिक्षक ने खुद को बताया गर्भवती, डाटा देख उड़े प्रशासन के होश
जींद, Jind News :- हरियाणा में चुनाव होने है जिसके चलते सारी तैयारियां की जा रही है. चुनाव के लिए स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई जा रही है. इसी बीच एक हैरानी भरा मामला देखने को मिल रहा है. चुनाव की ड्यूटी से बचने के लिए एक पुरुष शिक्षक ने खुद को महिला शिक्षक के रूप में दर्शा दिया. हरियाणा के जींद में चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए एक पुरुष शिक्षक ने खुद को महिला शिक्षक क़े रूप में पेश कर दिया और वो भी गर्भवती.
शुरू हुई मामले की जांच
जैसे ही मामला संज्ञान में आया जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने शिक्षक और स्कूल प्राचार्य को भी तलब किया व उन्हें डांटा. इसके बाद इस मामले के लिए जांच भी शुरू की गई. चुनावी ड्यूटी के लिए जिला प्रशासन ने विभागों से स्टाफ का डाटा भेजेंने की डिमांड की थी. डाहौला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने जिला प्रशासन के पास भेजे गए कर्मचारियों के डाटा में पीजीटी हिंदी के पद पर कार्यरत सतीश कुमार को गर्भवती महिला दर्शाया.
कहीं भी नहीं लगी सतीश कुमार की Duty
सॉफ्टवेयर गर्भवती महिला होने पर डाटा को Pick नहीं करता है. ऐसे में सतीश कुमार की कहीं भी ड्यूटी नहीं लगाई गई. इसका पता चलने पर डीसी ने गुरुवार को पीजीटी सतीश कुमार, प्राचार्य अनिल कुमार और स्कूल के कंप्यूटर ऑपरेटर मंजीत को बुलाया. उन्होंने कई बार पूछा कि यह सब कैसे हुआ. तीनों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं. प्राचार्य ने कहा कि ये गलती न तो उनके Leval पर हुई और न ही खंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से. ऐसे में किसने ये गलती की है, उन्हें जानकारी नहीं है.
मामला देख हैरान हो गए डीसी
इस दौरान डीसी कार्यालय में उपस्थित डीआइओ सुषमा देसवाल ने डीसी को बताया कि कुछ लोगों ने उनके पास आकर मौखिक जानकारी दी थी और जांच करवाने की मांग उठाई थी. जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मैं हैरान हूं कि कर्मचारी ऐसा भी कर सकते हैं. इस मामले में नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है. जो भी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग और निर्वाचन आयोग के पास भी भेज दी जाएगी.