BSNL के इस रिचार्ज प्लान के आगे Jio- Airtel भी फेल, जाने इस धांसू रिचार्ज Plan के बारे में
टेक डेस्क :- यदि आप भी BSNL के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है.आपको बता दें कि BSNL के इस Plan ने Jio और Airtel को भी Fail कर दिया है. इस Plan में आपको Internet का भी आनंद मिलने वाला है. इसके साथ ही अगर आप 3 महीने की Validity वाला कोई अच्छा Recharge Plan ढूंढ रहे हैं तो यह Plan आपके लिए ही है.भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने 100 दिन की Validity वाला एक नया Recharge Plan जारी किया है. इस Plan में ग्राहकों को लंबी Validity और कम दाम में Internet की सुविधा मिलती है. तो चलिए आज हम आपको BSNL के Recharge Plan के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Recharge की क़ीमत
आपको बता दें कि BSNL के इस Recharge Plan की कीमत मात्र 107 रूपये है. BSNL के इस Plan में आपको कुल 100 दिनों की Validity मिलती है. पहले इस प्लान के साथ 40 दिन की Validity आती थी. इसके साथ ही इस Plan में आपको 7 दिनों के लिए BSNL Tunes यानी Personal Ringtones का एक्सेस भी मिलता है. यह प्लान 3 महीने की वैलिडिटी में आपके लिए बहुत सस्ता और अच्छा Recharge Plan है.
ये है Features
BSNL के इस Plan में आपको Calling के लिए 100 मिनट मिलते हैं. आपको बता दें कि पहले इस Plan में 200 मिनट मिलते थे.बीएसएनएल के इस प्लान को अपने स्मार्टफोन में रिचार्ज कराने के बाद आप इंटरनेट का मजा भी ले सकते हैं. आपको इस प्लान में 100 दिनों के लिए कुल 3 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार 3GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि आप 3GB डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट सेवा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से Data पैक खरीदना होगा या मोबाइल बैलेंस से भुगतान करना होगा.
BSNL का 153 रूपये का रिचार्ज
अगर आप Internet का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो BSNL का 153 रूपये वाला रिचार्ज प्लान आपके लिए बेहद फायदेमंद है. इस Plan में आपको Unlimited Calling और ज्यादा Data की सुविधा दी जाती है. आपको बता दें कि इस रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की Validity दी जाती है. इसके अतिरिक्त इस प्लान में आपको प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा Free मिलती है. इसके साथ ही ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे रिचार्ज कराने से पहले अपने नंबर पर उपलब्ध Offer की जांच आवश्यक कर ले.