Jio, Airtel और BSNL ग्राहकों की हुई मौज, अब सिर्फ साल मे एक बार करवाना होगा रिचार्ज
टेक डेस्क :- जैसा कि आपको पता है कि मौजूदा समय में मार्केट में आ रहे स्मार्टफोन ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट के साथ आते हैं. अधिकतर यूजर्स की तरफ से अपने प्राइमरी सिम को पर्सनल कांटेक्ट के लिए Use किया जाता है, जबकि दूसरे नंबर का use बिजनेस या फिर ऑफिस के लिए किया जाता है. अगर आप भी अपने दूसरे सिम को एक्टिव रखने के लिए टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एयरटेल, BSNL और Jio के सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
सभी टेलीकॉम कंपनियों के लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान
एयरटेल की तरफ से प्रीपेड यूजर्स के लिए 1799 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है. इसमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 एसएमएस का भी लाभ मिलता है. यदि आप इस रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवाते हैं, तो आपको मंथली 150 रुपये से भी कम का खर्च आने वाला है. इसके अलावा भी, आपको इस प्लान में कई सारे बेनिफिट मिलने वाले हैं. इसमें विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, हेलो ट्यूंस का भी फ्री एक्सेस उपभोक्ताओं को मिलता है.
बीएसएनएल की तरफ से भी अपने ग्राहकों के लिए किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है. इस रिचार्ज प्लान की कीमत 1251 रुपए है. इस रिचार्ज प्लान में आपको हर महीने 0.75 जीबी डाटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी कि पूरे 1 साल की है, यदि आप भी अपने दूसरे नंबर को एक्टिव रखना चाहते है तो यह प्लान आपके लिए एक दम बढ़िया है.
जियो की तरफ से भी लॉन्ग टर्म वैलिडिटी में 1559 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है. इस प्लान में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ 3600 फ्री एसएमएस का लाभ मिलता है, साथ ही 24gb डाटा भी मिलता है.