Jio और Airtel हवा टाइट करने एक साथ आ सकते है BSNL ने Vi, सरकार कर रही है ये बड़ी प्लानिंग
नई दिल्ली :- भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी सेवाओं को और बेहतर करने और ग्राहकों की संख्या में हो रही कमी को रोकने के लिए एक नया कदम उठाया है. कंपनी की तरफ से सरकार से वोडाफोन आइडिया (Vi) के 4G नेटवर्क (4G Network) का Use करने की अनुमति मांगी गई है. इस पहल से BSNL अपने यूजर्स को बेहतर 4G सेवाएं प्रदान कर पायेगा और बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बना पायेगा.
पूरे देश में होगा डिजिटल सेवाओं का संचार
पिछले कुछ सालों में , BSNL ग्राहक धीरे-धीरे एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) जैसे प्रतिद्वंद्वियों की तरफ जा रहे हैं, जो 5G सेवाएं (5G Services) दें रहें है. अगर सरकार BSNL को Vi के 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करने की अनुमति प्रदान है, तो यह न सिर्फ BSNL को अपनी 4G सेवाओं को तेजी से Launch करने में सहायता करेगा बल्कि यह पूरे देश में तेजी से डिजिटल संचार सेवाओं के विस्तार में भी मददगार होगा.
BSNL और Vi में सरकार की अहम हिस्सेदारी
इससे BSNL के सामने अपने ग्राहक आधार को बचाए रखने और विस्तार करने का Challenge आ गया है. BSNL और Vi दोनों में सरकार की अहम हिस्सेदारी है, जो इस सहयोग को और भी संभव बनाती है. इस सहयोग से सरकारी Investment का उपयुक्त उपयोग होगा और नागरिकों को उन्नत सेवाएं मिल सकेंगी.
नागरिकों को मिलेंगी उन्नत सेवाएं
BSNL की इस पहल को सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने पर, यह न सिर्फ BSNL के लिए बल्कि भारतीय टेलिकॉम उद्योग (Telecom Industry) के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम होने वाला है. इससे ग्राहकों को अच्छी सेवाएं मिल सकेंगी और भारत में डिजिटल संचार का भविष्य और भी प्रगतिशील होगा.