Jio ने बदला 69 और 139 रुपये वाला प्लान, यूजर्स को होगा ये तगड़ा फायदा
नई दिल्ली :- Reliance Jio ने एक बार फिर अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले वैल्यू प्लान्स को बंद कर यूजर्स को नाराज किया था। वहीं, अब ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो ने 69 रुपये और 139 रुपये वाले डाटा प्रीपेड प्लान की वैधता में बदलाव कर दिया है। ये बदलव डाटा ऐड-ऑन पैक में किए गए हैं, जिसका इस्तेमाल यूजर डाटा खत्म होने पर किया जाता है।
आपको बता दें कि पहले इन प्लान्स में यूजर्स को पहले एक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब इस प्लान में लिमिटेड वैलिडिटी मिल रही है। इसे इस तरह समझा जा सकता है, यदि यूजर्स के बेस प्लान की वैधता 84 दिनों की है, तो ये डाटा बूस्टर प्लान 84 दिनों तक एक्टिव रहेंगे। लेकिन, Jio ने अब डाटा बूस्टर प्लान्स की वैधता को बदल दिया है और उन्हें स्टैंडअलोन वैधता दे दी है। इसका मतलब है कि इनकी वैधता अब कुछ दिनों तक ही रहेगी। आइए इन प्लान्स के फायदों पर एक नजर डालते हैं और समझते हैं कि इन प्लान्स से अब यूजर्स को क्या मिलेगा।
इन प्लान में बदली वैधता
Jio का 69 रुपये वाला डाटा प्लान: जियो का 69 रुपये वाला डाटा प्लान 6GB डेटा के साथ आता है और इसकी वैधता अब केवल 7 दिनों की है। यह प्लान तभी काम करेगा जब यूजर के पास Jio का बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान होगा। Jio का 139 रुपये वाला डाटा प्लान: जियो का 1239 रुपये वाला डाटा प्लान 12GB डाटा के साथ आता है और इसकी वैधता 69 रुपये वाले प्लान जितनी ही यानी 7 दिन है। यह प्लान तब काम करेगा Jio के बेस एक्टिव प्लान की भी जरूरत होगी।
गौरतलब है कि जियो के ये डाटा बूस्टर प्लान सिर्फ दो डाटा वाउचर ही ऐसे थे जो यूजर के बेस प्लान के समान वैलिडिटी देते थे। हालांकि, अभी ग्राहकों को इन प्लान में मिलने वाला डाटा 7 दिन के अंदर ही खत्म करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया गया तो डाटा अपने आप खत्म हो जाएगा।
बता दें कि Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 448 रुपये और 1748 रुपये के दो नए वॉयस प्लान लॉन्च किए हैं, लेकिन इसके साथ ही 479 रुपये वाले प्लान को हटा दिया गया है। जियो के इस प्लान के बंद होने से यूजर्स नाराज दिखाई दे रहे हैं और उनकी यह नाराजगी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर खुलकर सामने आ रही है। दरअसल, यूजर्स X पर पोस्ट जियो बॉयकॉट से लेकर पोर्ट कराने तक की बात कर रहे हैं।