Jio Cinema Paid: अब फ्री नहीं चलेगा जियो सिनेमा, जल्द लांच होगा 2 रूपए वाला Plan
टेक डेस्क,Jio Cinema Paid :- इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Cinema लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. बता दें कि जियो सिनेमा आईपीएल 2023 के लिए आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर है. सभी यूजर्स जियो सिनेमा एप पर फ्री में आईपीएल का मजा ले रहे हैं. रोजाना ही करोड़ों की संख्या में दर्शक जियो सिनेमा एप पर आईपीएल लाइव देख रहे हैं. बता दें कि इस प्लेटफार्म में जियो यूजर्स को आईपीएल के अलावा मुफ्त में फिल्म, वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो, टेलीविजन शो, डॉक्यूमेंट्री और सपोर्ट सहित बहुत सारा मनोरंजन कंटेंट देखने को मिल रहा है.
जल्द आईपीएल यूजर को लगने वाला है बड़ा झटका
वही खबरें सामने आ रही है कि जल्द ही आपका यह मजा खराब हो सकता है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार जियो सिनेमा एक पेड़ सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करने की योजना पर विचार कर रहा है, जिससे यूजर्स को प्लेटफार्म का कंटेंट देखने के लिए भुगतान करना होगा. रिपोर्ट्स की मानी जाए तो मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली वायकॉम 18 का स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा नए पेड प्लान पेश करने की योजना बना रहा है. कंपनी IPL 2023 की समाप्ति के बाद सब्सक्रिप्शन मॉडल को लागू कर सकती है. टेस्ट वेबसाइट Reddit की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार jio Cinema गोल्ड, डेली और प्लैटिनम 3 सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करेगा. ये प्लान खरीदने के बाद यूजर किसी भी डिवाइस पर हाई क्वालिटी कंटेंट देख पाएंगे.
Jio Cinema पर लॉन्च किए जा सकते हैं यह प्लांस
The Daily Delight : इस प्लान की बात की जाए तो इसकी कीमत 29 रूपये होने वाली है, हालांकि डील के साथ यह प्लान महज 2 रूपये में ही उपलब्ध होगा. यूजर्स प्लान को खरीदने पर 2 डिवाइस पर स्ट्रीम कर सकते हैं और 24 घंटे के नॉनस्टॉप मनोरंजन का भी आनंद उठा पाएंगे.
Platinum Power : टॉप गियर प्लान के रूप में लिस्टेड इस प्लान की कीमत 1199 रूपये हो सकती है. छूट के तहत आपको यह प्लान 599 रूपये के आसपास की कीमत पर पेश किया जाएगा. इस प्लान में आपको अधिकतम 4 डिवाइसों पर स्ट्रीमिंग पेश की जाएगी, साथ ही यहां ऐड फ्री कंटेंट भी देखने को मिलेगा.
The Gold Standard : इस प्लान की कीमत 299 रूपये हो सकती है, परंतु इसे 99 रूपये की कीमत पर पेश किया जाएगा. यह प्लान यूजर को दो डिवाइस पर पूरे 3 महीने तक बिंज करने की अनुमति प्रदान करेगा.
इस दिन से लागू होंगे रिचार्ज प्लानस
बता दें कि मौजूदा समय में जियो सिनेमा पर अभी तक यह प्लान लाइव नहीं हुए हैं. टाटा आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद ही जियो की तरफ से इन प्लांट्स को लांच किया जा सकता है, हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई भी घोषणा नहीं की गई है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.