गैजेट

Jio Free Plan: रिलायंस Jio ने फिर किया धमाका, लांच किया एक महीने का फ्री ट्रायल

टेक डेस्क :- रिलायंस Jio के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यदि आप भी रिलायंस Jio के ग्राहक है, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं. रिलायंस जियो ने 1 महीने के Free Trail के साथ ही अपना New Family Plan लॉन्च कर दिया है. जियो प्लस प्लान में पहले कनेक्शन के लिए ग्राहक को 399 रूपये चुकाने होंगे. इस प्लान में अतिरिक्त 3 कनेक्शन जोड़े जा सकेंगे. Jio कनेक्शन के लिए 99 रूपये चुकाने होंगे, जियो प्लस में 4 कनेक्शन के लिए 696 रूपये प्रति माह का भुगतान करना होगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

jio 1

रिलायंस Jio का बड़ा धमाका  

इस प्लान के साथ ही 75 जीबी डाटा भी दिया जाएगा. 4 कनेक्शन वाले फैमिली प्लान में एक सिम पर हर महीने औसतन 174  रूपये का खर्च आएगा. इसके अलावा जिन ग्राहकों की डाटा खपत अधिक है,  वह 100GB Per Month के प्लान को भी ले सकते हैं.  इसके लिए First Connection पर 699 रूपये चुकाने होंगे और प्रत्येक अतिरिक्त कनेक्शन पर आपको 99 रूपये का भुगतान करना होगा. इस प्रकार आप 3 Extra Connectionले सकते हैं. वहीं रिलायंस Jio की तरफ से इसके अलावा भी कुछ अन्य प्लांस लांच किए गए हैं.

इस प्रकार उठा सकते हैं अनलिमिटेड डाटा का लाभ 

कंपनी के दो नए फैमिली प्लान Jio प्लस के साथ Offers की झड़ी लगा दी है. जियो टू 5G वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा, जिसमें पूरी फैमिली डेटा का मजा ले पाएगी. इसमें डाटा की कोई भी लिमिट नहीं होगी,  मतलब आप जितना चाहे उतना डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे. जियो फाइबर यूजर्स कॉर्पोरेट कर्मचारियों व अन्य ऑपरेटरों के मौजूदा पोस्टपेड यूजर्स के साथ एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट भी नहीं देना होगा. Reliance Jio के चेयरमैन अकाश अंबानी ने कहा कि जियो प्लस लॉन्च करने का मकसद समझदार पोस्टपेड उपयोगकर्ताओं को नए लाभ और अनुभव प्रदान करना है.

रिलायंस जियो ने 331 शहरों में 5 Services को लांच कर अपने नेटवर्क को पहले से और भी मजबूत किया है. कई पोस्ट पर यूजर नए 5G सेवा पर स्विच करने के लिए भी आसान सा रास्ता अपनाना चाहते हैं. वही jio प्लस प्लान के लिए फ्री ट्रायल से उन्हें अपनी समस्या का आसानी से समाधान मिल जाएगा.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button