Jio जल्द पेश करने वाला है नई तकनीक, खबर जान Airtel और vi के छूटे पसीने
टेक डेस्क :- Reliance Jio के आने से एक नए युग की शुरुआत हुई है. Jio की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और जब से ही जियो हमेशा नई तकनीक लाती है. टेलिकॉम सेक्टर से लेकर OTT तक Jio का दबदबा है. टेलिकॉम Sector में जहां जियो हर साल 20 फीसदी की ग्रोथ से नए कस्टमर Add कर रही हैं, वहीं ओटीटी पर आईपीएल 2023 में Jio ने अलग ही Level दिखाया है. इसी बीच Jio एक ऐसी Technique लेकर आया है, जिसे देखकर दूसरी टेलिकॉम कंपनियां थोड़ी चिंता में आ चुकी है.
Jio ला रहा है नया Feature
आपको बता दें कि जियो अपनी VoLTE सर्विस को Strong करके वीडियो कॉल में नए फीचर लाने जा रहा है. जिसके लिए कंपनी 1200 करोड़ रूपये Invest करने की तैयारी में है. पहले से ही जियो की VoLTE सर्विस सभी से अच्छी मानी जाती है. अब कई फीचर के आने के बाद से ग्राहक भी Jio की ओर जा रहे है. एयरटेल के बारे में बताये तो कंपनी अभी अपने 6G के लिए योजना बना रही है. वहीं जियो सभी तकनीक को एक साथ चलानेके बारे में सोच रहा है.
जियो की ओर से देखने को मिल सकता है Jio Cricket
इसी वजह से नई तकनीक लाने के लिए मुकेश अंबानी इतना बड़ा Investment करने जा रहे है. इसके साथ साथ खबरें आ रही है कि कंपनी ने अपने जियो सिनेमा को अगले Level पर ले जाने की भी Planning कर ली गई है. खेल के Market के मद्देनज़र जियो की ओर से JIO Cricket देखने को मिल सकता है. हालांकि इसके लिए कंपनी ने अभी कोई घोषणा नहीं की है. पर आने वाले आईपीएल 2024 से पहले कंपनी Market में अपने नए ऐप ला सकती है. जिससे और कंपनी का मार्केट शेयर Strong बनेगा.