Jio ने लांच किया 89 रूपए का नया रिचार्ज प्लान, फायदे सुनकर ग्राहकों में मची भगदड़
नई दिल्ली :- Jio का सिम इस्तेमाल करने वालों के लिए एक नया Recharge प्लान लाया गया है। आपको बता दी की जिओ की तरफ से 89 रुपए का रिचार्ज प्लान को पेश किया गया है। ग्राहकों को 89 रुपए के रिचार्ज प्लान में क्या-क्या मिलेंगे आईए जानते हैं। रिलायंस जिओ की तरफ से समय-समय पर ग्राहकों के लिए नए-नए Recharge प्लान को पेश किया जाता है। आपको बता दे कि इस बार Jio के तरफ से हाल ही में नए रिचार्ज प्लान को लाया गया है। Jio के तरफ से ₹29 और 89 रुपए के दो नए रिचार्ज प्लान को पेश किया गया है। यह जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। जिओ की तरफ से दोस्त नए रिचार्ज प्लान पेश किए गए हैं जो जिओ सिनेमा के लिए इन प्लान में यूजर को एडीशनल बेनिफिट्स नहीं मिलेगा।
नया प्लान में एक महीना का मिल रहा है वैलिडिटी।
जिओ का सिम इस्तेमाल करते हैं तो जिओ सिनेमा के लिए कंपनी की तरफ से ₹29 वाले और 89 रुपए वाले प्लान को लांच कर दिया गया है। इसके साथ ही इस प्लान में एक महीने की वैलिडिटी भी दिया जा रहा है।
₹29 वाले रिचार्ज प्लान में यह मिलेगा बेनिफिट्स
सबसे पहले आपको बता दे की 29 रुपए के रिचार्ज प्लान में जियो ग्राहकों को एक डिवाइस पर एक्सेस मिलेगा इसमें 4K रेजोल्यूशन वाला ऐड फ्री इंटरनेट चलेगा। इसके अलावा इस प्लान में पेड़ कंटेंट भी देखने को मिलेंगे इस प्लान में कंज्यूमर को टीवी पर कंटेंट का एक्सेस और ऑनलाइन व्यूइंग जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे। जिओ सिनेमा पर बहुत से कंटेंट पद चलते हैं जिन्हें आप देख सकते हैं।
जिओ का 89 रुपए का रिचार्ज प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
अगर आप जियो की तरफ से नए रिचार्ज प्लान 89 रुपए को एक्टिव करवाते हैं तो आपको एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी इसके साथ ही आपको चार डिवाइस पर जिओ सिनेमा का एक्सेस फ्री मिलेगा। जिओसिनेमा पर आपको HBO Max, Peacock, Paramount और Warner Bros Discovery के साथ कंटेंट का एक्सेस भी मिलेगा। इसके अलावा लेटेस्ट मूवी भी देखने को मिलेगा। इस पर आप गेम आफ थ्रोंस, हाउस ऑफ़ द ड्रैगन स्मिथ कई तरह के मूवी प्रीमियर एक्सेस के साथ देख सकते हैं।